1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज ओबामा से मिलेंगे जरदारी

१४ जनवरी २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति अमेरिकी दौरे पर हैं. वह दिवंगत रिचर्ड होलब्रूक के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

https://p.dw.com/p/zxOg
तस्वीर: AP

रिचर्ड होलब्रूक पाकिस्तान और अफगानिस्तान में विशेष दूत के तौर पर काम कर रहे थे. पिछले महीने उनका निधन हो गया था. जरदारी उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही ओबामा से मुलाकात करेंगे.

Pakistan Präsident Asif Ali Zardari
तस्वीर: Abdul Sabooh

व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात का एलान गुरुवार को ही किया गया. इस मुलाकात में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की रणनीति पर बात हो सकती है. हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की यात्रा पर गए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जंग में और जोर लगाना होगा.

वॉशिंगटन मानता है कि अफगानिस्तान में तालिबान और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका बेहद अहम है. अमेरिका पर अपने लक्ष्य पूरे करने का दबाव है. जुलाई तक अमेरिका अपने एक लाख सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाना चाहता है.

हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान पर जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं डाला जाना चाहिए क्योंकि वह घरेलू मोर्चे पर भी राजनीतिक और अन्य परेशानियों से जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव भी महसूस किया गया है.

माना जा रहा है कि जरदारी से मुलाकात के दौरान ओबामा दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के नए तनाव को रोकने की कोशिश करेंगे. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा, "दोनों नेता पाकिस्तान और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. इसमें आर्थिक सुधार, लोकतंत्र को समर्थन और अच्छे प्रशासन को लेकर दोनों की साझी प्रतिबद्धताओं की बातें शामिल हैं. इसके अलावा आतंकवाद से लड़ाई के मुद्दे पर भी बात होगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें