1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज का सवाल

१६ जनवरी २०१४

हमारी पहेली 'आज का सवाल' में भाग लीजिए और शानदार इनाम जीतिए.

https://p.dw.com/p/1AreG
तस्वीर: Fotolia/lassedesignen

सोमवार से शुक्रवार तक पांच सवाल पूछे जाएंगे. हफ्ते में एक बार विजेता को लॉटरी के जरिए चुना जाएगा. इनाम जीतने की अधिक संभावना उन लोगों की होगी जो पांचों दिन सही जवाब भेजेंगे.

आज का सवाल: 16.01.14

एक शोध से यह बात पता चली है कि शराब पीने से याददाश्त में कमी आती है. ज्यादा शराब पीने वाले अधेड़ उम्र के लोगों पर इसका अधिक असर होता है. आपको बताना है कि शोधकर्ताओं ने रिसर्च के लिए कितने साल के डाटा का इस्तेमाल किया.

जवाब किसी एक रिपोर्ट में छिपा होगा. आप अपना जवाब हमें hindi@dw.de पर ईमेल के जरिए भेज दें. सब्जेक्ट में "आज का सवाल" और तारीख लिखना ना भूलें. फेसबुक पर दिए जवाब मान्य नहीं होंगे. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे.