1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज पूरी होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग

१५ अक्टूबर २०१०

स्विटजरलैंड के इंजीनियर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. चट्टान के आखिरी टुकड़े को काटते ही 57 किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार हो जाएगी. बर्फ से ढके पहाड़ों के अंदर तेज रफ्तार ट्रेनों दौड़ेंगी.

https://p.dw.com/p/Peru
तस्वीर: AP

इंजीनियरों के मुताबिक चट्टान के एक आखिरी टुकड़े को भारी भरकम टनल बोरिंग मशीन से काटने का काम आखिरी चरण में है. स्विटजरलैंड के टीवी चैनलों पर इस पल का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यूरोप के ज्यादातर देशों के परिवहन मंत्री ऐतिहासिक सुरंग को पूरा होते हुए देखेंगे.

35.4 मील यानी 57 किलोमीटर लंबी यह सुरंग रेल गाड़ियों के लिए बनाई गई है. इसे गोटहार्ड टनल का नाम दिया गया है. सुरंग यूरोप की सबसे ऊंचे एल्प्स पहाड़ों के अंदर ही अंदर बनाई गई है. इसकी मदद से जर्मनी शॉर्ट कट से इटली से जुज़ जाएगा. प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2017 से सुरंग में ट्रेनें 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी. हर रोज 300 ट्रेनें सुरंग से गुजर सकेंगी.

14 साल से चल रही इस बड़ी परियोजना में अब तक 10 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. स्विटजरलैंड के परिवहन मंत्री मोरित्स लेउएनबर्गर कहते हैं, ''दुनिया की किसी भी दूसरी सुंरग की तुलना में गोटाहार्ड हमेशा ज्यादा आर्कषक रहेगी.'' गोटहार्ड प्रोजेक्ट से 2,500 लोग जुड़े रहे. निर्माण के दौरान हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हुई. लेकिन फिलहाल प्रोजेक्ट से जुड़ा शख्स अपनी मेहनत का उजला छोर देखने के बेसब्री से इंतजार रहा है.

इससे पहले सबसे लंबी सुरंग बनाने का श्रेय जापान के पास था. जापान में संमदर के भीतर 53.8 किलोमीटर लंबी सुरंग है. यह होनशु और होकाएडो द्वीपों को जोड़ती है. इसके बाद यूरो टनल का नंबर आता है. 50 किलोमीटर लंबी यूरो टनल भी समुद्र के अंदर ही अंदर फ्रांस और ब्रिटेन को जोड़ती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी