1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आदर्श स्थिति में अनिवार्य वोटिंग संभव: मोइली

१ मई २०१०

क़ानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि भारत में आदर्श स्थिति में चुनाव में मतदान को अनिवार्य बनाया जा सकता है. मोइली ने कहा, देश को उस स्तर तक पहुंचने की ज़रूरत है जहां हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

https://p.dw.com/p/NBvt
तस्वीर: www.inewsindia.com

चुनाव में वोटिंग को अनिवार्य बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने एक प्राइवेट बिल को पेश किया जिस पर बहस के दौरान मोइली ने कहा कि आदर्श स्थिति में वोटिंग को अनिवार्य किया जा सकता है. हालांकि अपने जवाब में मोइली पूरी तरह स्पष्ट नहीं थे कि क्या यह फ़िलहाल संभव है.

क़ानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि भारत को उस स्तर तक पहुंचने की ज़रूरत है जहां हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और देश में लोकतंत्र के फलने फूलने में अपना योगदान दे सके. इस मुद्दे पर हुई बहस के दौरान सभी दलों ने वोटिंग को अनिवार्य बनाने का समर्थन किया.

विपक्षी दलों ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदाता अपने अधिकार का सही रूप से इस्तेमाल कर सकें और इसके लिए उन्हें ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. बहुजन समाज पार्टी के गोरखानाथ पांडे ने वोट नहीं डालने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया.

पांडे ने कहा कि वोट न डालने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाना चाहिए या फिर उनके राशन कार्ड को ज़ब्त कर लिया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विनय कुमार ने दुख जताया है कि सरकार सही मतदाता सूचियों को तैयार करने में विफल रही है.

हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने कहा कि वोटिंग को अनिवार्य बनाना

व्यवहारिक नहीं है और इस बारे में आख़िरी फ़ैसला सांसदों को ही लेना है. उनके मुताबिक़ अगर 20 करोड़ लोग वोट नहीं डालते तो उन सबके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराना संभव नहीं होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह