1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आधे अधूरे फिट खिलाड़ी नहीं चुनेगा बीसीसीआई

१७ मई २०१०

ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकटे बोर्ड सख्त हो गया है. बोर्ड ने फैसला किया है कि वह उन खिलाड़ियों को नहीं चुनेगा जो चयन करते वक्त पूरी तरह फिट न हों.

https://p.dw.com/p/NQ6C
तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज में संपन्न हुए वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद फीका प्रदर्शन किया और सुपर 8 के अपने सारे मैच गंवा बैठी. बाद में कई जगहों पर इस बात की भी चर्चा हुई कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए, जो पूरी तरह फिट नहीं थे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "पहले आधे अधूरे फिट खिलाड़ी भी इस उम्मीद में चुन लिए जाते थे कि मुकाबला शुरू होने तक वे लोग फिट हो जाएंगे. लेकिन हाल में खेले गए ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने अनुभव किया है कि आने वाले दिनों में सिर्फ पूरी तरह से फिट खिलाड़ियों को ही किसी टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा."

रिपोर्टें हैं कि वेस्ट इंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर कोच गैरी कर्स्टन भी बेहद नाराज थे. बताया जाता है कि उन्होंने कहा था कि युवराज सिंह, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी किसी भी तरह के क्रिकेट के लिए फिट नहीं थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे