1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 174 में खास

२३ मार्च २०१६

विज्ञान जैसे विषयों को जर्मनी में आसान बना रही हैं 3डी कक्षाएं. इसके अलावा मंथन में इस बार ले चलेंगे आपको ग्रीनलैंड जो बन रहा है आध्यात्म का नया ठिकाना.

https://p.dw.com/p/1IIDL
Symbolbild Meditation
तस्वीर: Colourbox

औद्योगिक पश्चिमी देशों के लोग आध्यात्मिक अनुभवों के लिए सदियों से दुनिया भर की सैर करते रहे हैं. तिब्बत लंबे समय से उनका लोकप्रिय लक्ष्य रहा है. बीटल्स ने 1960 के दशक में गोवा का दौरा कर भारत को लोकप्रिय बनाया और स्टीव जॉब्स तथा मार्क जकरबर्ग की कहानी भी सबको पता है. अब जलवायु परिवर्तन के युग में ग्रीनलैंड पर्यटकों का लोकप्रिय ठिकाना बन रहा है. इन खूबसूरत इलाकों में जाना कैसा होता है, देखिए मंथन में इस बार.

एवरेस्ट की मैपिंग

साथ ही जानिए एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत कैसे की जा रही है एवरेस्ट की मैपिंग. दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट पर पहली बार 60 साल पहले किसी ने झंडा फहराया था. इस बीच बहुत से पर्वतारोही वहां जा चुके हैं, लेकिन इस पहाड़ का अब तक कोई सटीक नक्शा नहीं बन पाया है. सालों तक माउंट एवरेस्ट का नक्शा सैटेलाइट के आंकड़ों की मदद से बनाया जाता था, जो एकदम सही नहीं था. लेकिन अब नए कैमरे की मदद से जर्मन वैज्ञानिक हिमालय की ऊंचाई और गहराई को मापने में लगे हैं.

केमिस्ट्री हुई आसान

प्रायोगिक फोटोग्राफी

साथ ही टटोलेंगे फोटोग्राफरों के लिए आधुनिक विकल्पों को मंथन में. पुराने जमाने में नवोदित कलाकारों को कामयाबी के लिए गैलरियों के समर्थन पर निर्भर होना पड़ता था. प्रदर्शनी में आर्ट पसंद आए तो बिक्री की संभावना बनती थी. अब यह काम सोशल मीडिया करने लगा है. खासकर फोटोग्राफरों के लिए इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

इसके अलावा, सोचिए कैसा हो अगर आप अपने पसंदीदा टीवी शो जैसे मंथन को 3डी टीवी सेट पर देख सकें. भविष्य के ऐसे टीवी आने में तो अभी वक्त लगेगा लेकिन जर्मनी के कुछ स्कूली बच्चों को 3डी तकनीक के उस भविष्य की झलक अभी अपनी केमिस्ट्री क्लास में दिखाई जा रही है. मंथन में देखिए इन खास कक्षाओं पर विस्तृत रिपोर्ट.

म्यांमार का ईको टूरिज्म

म्यांमार हाल तक दुनिया से कटा हुआ था. पर्यावरण सुरक्षा और जैव विविधता जैसे फैसले अधिकारियों द्वारा लिए जाते थे. लेकिन हाल में शुरू हुए लोकतंत्रीकरण के बाद पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गैर सरकारी संगठनों को भी अनुमति दी जा रही है. टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा मेल. विस्तार से देखिए मंथन के ताजा अंक में.

देखना ना भूलें, मंथन, शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.