1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप तो चुटकुला बन गए

१२ मार्च २०१५

जहां गड़बड़ हो तुरंत रिकॉर्ड कर लीजिए. हमें भेजिये, हम एक्शन लेंगे. ऐसा कहने वाले केजरीवाल अब खुद एक रिकॉर्डिंग में कैद हो गए हैं. पढ़िये लोगों की दिलचस्प टिप्पणियां.

https://p.dw.com/p/1EpJv
तस्वीर: Reuters

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #AAPBreakUp हैश टैग ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश वाली रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद लोग आप और अरविंद केजरीवाल पर तीखे कटाक्ष कर रहे हैं.

आरआर नाम के यूजर अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी का एक महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं.

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए आप पर कटाक्ष किया गया है.

करीब महीने भर से पार्टी में छिड़े संग्राम पर भी लोग काफी टिप्पणी कर रहे हैं. प्रशांत पद्मनाभा के मुताबिक इलाज की जरूरत सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ही नहीं, बल्कि पूरी पार्टी को है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आप की स्टिंग संस्कृति पर तंज कसा है. शाह के मुताबिक, एक बल्ब बदलने के लिए आम आदमी पार्टी को 100 लोगों की जरूरत पड़ती है. एक बल्ब बदलता है और बाकी 99 रिकॉर्डिंग करते हैं.

राजनीतिक शुचिता का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अब चुनाव से पहले की गई जोड़ तोड़ की कोशिश को राजनीतिक पुनर्गठन बता रहे हैं. इस तरह की सफाई लोगों को रास नहीं आ रही है.

नई राजनीति की बात करने वाली और सोशल मीडिया का जबरदस्त इस्तेमाल करने वाली पार्टी अब खुद इंटरनेट पर जगहंसाई का पात्र बन रही हैं.

ओएसजे/एमजे