1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आरोपियों को कोसते पड़ोसी

२७ अगस्त २०१३

मुंबई में एक महिला फोटो पत्रकार के गैंग रेप के बाद इसकी परतें हर रोज खुल रही हैं. गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के पड़ोसियों का कहना है कि ये लड़के चोरी और नशा करते थे.

https://p.dw.com/p/19WgF
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

पांच लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 22 साल की महिला पत्रकार के साथ मुंबई के एक सुनसान मिल में सामूहिक बलात्कार किया और उसके पुरुष सहकर्मी पर हमला किया. हालांकि यह जगह पॉश मुंबई वाले इलाके में है लेकिन दारूबाजी और नशीली दवाइयों के अड्डे के रूप में बदनाम है.

आस पास में महंगे रिहाइशी इलाके हैं और बड़े दफ्तर भी हैं. आरोपी पास की झुग्गियों में रहते हैं, जहां उनकी छवि अच्छी नहीं है. पड़ोस में रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता 32 साल के अजीत पेवेकर का कहना है, "वे स्थानीय अपराधी हैं."

जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सबसे ज्यादा उम्र का सलीम अंसारी है, जो 27 साल का है और जो अपराध के बाद दिल्ली भाग गया था. उसे सबसे आखिर में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक बाकी के चार आरोपी 18 से 24 साल के हैं. वे धोबी घाट के पास रहते हैं, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा खुला धोबी घाट कहा जाता है. इन लोगों पर अभी औपाचारिक रूप से आरोप नहीं लगाए गए हैं.

पेवेकर का कहना है कि आम तौर पर धोबी घाट में रहने वाले कपड़ों की धुलाई का काम करते हैं लेकिन इनके पास "नियमित काम नहीं था, वे दिन भर ताश खेलते थे और हमेशा शराब के नशे में रहते थे." उनका दावा है कि ये लोग चेन झपटने का काम भी करते थे.

कुछ पड़ोसियों ने उन्हें जानने से इनकार कर दिया, जबकि कुछ का कहना है कि इन्हें फांसी दे देनी चाहिए. एक आरोपी 18 साल का विजय जाधव घटना के कुछ देर बाद थाने के पास की दुकान पर चाय पी रहा था और अगले दिन अपने साथियों के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने गया. पेवेकर कहते हैं, "लोग तो चाहते हैं कि उन लोगों को हमारे हवाले कर दिया जाए और हम उन्हें पीटें."

मुंबई को आम तौर पर महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर माना जाता है. लेकिन इस घटना के बाद लोग सदमे में हैं. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की बलात्कार वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

Indien Fotografin in Mumbai von mehreren Männern vergewaltigt Tatort
तस्वीर: Reuters

मुंबई के पुलिस प्रमुख सत्यपाल सिंह का कहना है कि सभी आरोपी बेरोजगार हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है. सिंह के मुताबिक तीन का आपराधिक रिकॉ़र्ड भी है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि इस घटना की साजिश बनाई गई थी और ऐसा भी नहीं लगता कि आरोपी उस वक्त नशे में रहे होंगे.

एक आरोपी मुहम्मद कासिम हफीज शेख को कासिम बंगाली के नाम से भी जाना जाता है. उसके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं और भारतीय मीडिया का कहना है कि इस घटना का रिंगलीडर वही था.

बंगाली की मां एक झुग्गी में चुपचाप बैठी है. उसका दावा है कि उसका बेटा सिर्फ 17 साल का है, हालांकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल है. बूढ़ी मां कहती है, "मैं इस बात को नहीं मानती. लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐसा किया." पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद उनका इलाका बदनाम हो गया.

एक और आरोपी चांद सत्तार शेख की दादी भी इस बात पर जोर देती है कि उसका पोता नाबालिग है. हालांकि पुलिस उसकी बात भी खारिज कर चुकी है और उसका दावा है कि शेख की उम्र 19 साल है. पड़ोस वालों ने बताया कि शेख की मां की मौत हो चुकी है और वह "बुरी सोहबत" में पड़ गया था.

सब्जी बेचने वाली 45 साल की सुनीता पासवान कहती हैं, "ये लड़के एक साथ घूमते थे. लेकिन हमें नहीं पता था कि वे इस तरह के घिनौने काम में लगे थे. कल मेरी बेटी के साथ भी ऐसा हो सकता है. सभी औरतों के लिए यह सदमे की बात है."

एजेए/एनआर(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी