1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्मस्ट्रांग का ओलंपिक मेडल वापस

१३ सितम्बर २०१३

अमेरिका की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पुष्टि की है कि उसे डोपिंग के कारण प्रतिबंधित साइकिल चालक लांस आर्मस्ट्रांग का ओलंपिक मेडल मिल गया है. आर्मस्ट्रांग ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी.

https://p.dw.com/p/19hBx
तस्वीर: dapd

अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता पैट्रिक संडस्की ने सिडनी ओलंपिक में आर्मस्ट्रांग के कांस्य पदक की वापसी की पुष्टि करते हुए कहा, "सिडनी में जीता गया पदक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भेजा जा रहा है."

इसके पहले लांस आर्मस्ट्रांग ने ट्विटर पर पदक वापस किए जाने की जानकारी दी और उसके साथ एक तस्वीर भी लगाई थी. साल के शुरू में लंबे समय तक डोपिंग करने की बात स्वीकार करने वाले आर्मस्ट्रांग ने ट्वीट किया, "2000 का कांसा यूएस ओलंपिक समिति के पास वापस चला गया है, और जल्द ही लुसान में ओलंपिक समिति के पास चला जाएगा."

सालों तक झूठ बोलने के बाद जब आर्मस्ट्रांग ने शक्तिवर्द्धक दवाएं लेने की बात मानी तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आर्मस्ट्रांग का पदक रद्द कर दिया था. साथ ही समिति ने आर्मस्ट्रांग से जनवरी में ही सिडनी में जीते गए पदक को वापस कर देने को कहा. डोपिंग कबूलने के बाद हर कहीं से पदक और पैसा लौटाने की मांगों का सामना कर रहे स्टार ने पदक लौटाने में आठ महीने लगाए.

आर्मस्ट्रांग पर डोपिंग के आरोप तो साल से लगाए जा रहे हैं, लेकिन वे नतीजे से बचते रहे. पिछले साल एक विस्तृत रिपोर्ट में अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने आर्मस्ट्रांग की गलतियों का दस्तावेज तैयार किया था, जिसके बाद उनसे 1999 से 2005 के बीच टूर डे फ्रांस में जीते गए पदक वापस ले लिए गए और जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया.

Lance Armstrong Tour de France Radsport
पदक लौटाने की मांगतस्वीर: picture alliance/dpa

सिडनी में अमेरिका के स्टार पेशेवर साइकिल चालक को टाइम ट्रायल में रूस के व्याचेस्लाव यकीमोव और जर्मनी के यान उलरिष के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. आर्मस्ट्रांग से पदक छीनने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि चौथे स्थान पर आए स्पेन के अब्राहम ओलानो को तीसरा स्थान नहीं मिलेगा.

खेलों और खास तौर पर साइक्लिंग में डोपिंग के आरोप नए नहीं है, लेकिन मशहूर अमेरिकी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के फंसने के बाद अब हर तरह के मामलों की जांच की जा रही है और डोपिंग पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है. खेल संगठनों पर जानबूझकर डोपिंग के प्रति उदासीन रहने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जर्मनी में डोपिंग को रोकने के लिए कानून बनाने पर बहस हो रही है.

एमजे/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें