1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसानी ने नहीं हारेगा भारतः संगकारा

२७ अगस्त २०१०

श्रीलंका के क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि भारतीय टीम आसानी से नहीं हारेगी और जीत हासिल करने के लिए खास जोर लगाना होगा. तीन देशों की वनडे सीरीज के फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को टक्कर होनी है.

https://p.dw.com/p/OxcD
तस्वीर: AP

संगकारा को इस बात की चिंता जता रही है कि कई बार ऐसा हुआ है जब भारत ने किसी टूर्नामेंट में शुरुआती मैच हारने के बाद बाद में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दांबुला में भी वह ऐसा कर सकता है.

श्रीलंका की टीम लगातार चार बार फाइनल मैच हार चुकी है और नहीं चाहेगी कि वह पांचवां फाइनल भी हार जाए. संगकारा ने कहा, "उन्होंने आखिरकार फाइनल में जगह बना ली है और पहले कई बार हमें हरा चुके हैं. जहां तक टॉस के बारे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे फायदा हो सकता है. मुझे नहीं लगता."

आपको उस टीम की तारीफ करनी चाहिए, जो लगातार जीत हासिल कर रही है. हम कई बार फाइनल तक पहुंच कर हार जाते हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को दांबुला में खेला जाना है. यह डे नाइट मैच होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें