1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड के खिलाफ आमेर ने झटके विकेट

२९ जुलाई २०१०

कहर बरपाती मोहम्मद आमेर की गेंदों पर दो विकेट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर पाकिस्तान भारी उत्साह के साथ मेजबान टीम से भिड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/OXTy
तस्वीर: AP

सलमान बट के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विकेट पर धारदार गेंदबाजी दिखाते हुए इस बात का संकेत दिया कि उनकी गेंदें इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी संयम के साथ काम लिया और संभल संभल कर बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया.

इंग्लैंड के कप्तान ऐंड्रयू स्ट्रॉस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कुक के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. कुक यहां आमेर के पहले शिकार बने. इसके बाद कप्तान ने ट्रॉट के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए 41 रन और जोड़े. स्ट्रॉस यहां फिर आमेर के निशाने पर आ गए और विकेटकीपर कामरान अकमल ने उनका कैच लपकने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बाद में ट्रॉट और केविन पीटरसन ने मिल कर इंग्लैंड की पारी को 100 रन के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेले. दूसरे टेस्ट में उसने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त भी दी.

शाहिद अफरीदी के टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान की कमान युवा ओपनर बल्लेबाज सलमान बट के हाथों में दी गई है और बट ने अच्छी कप्तानी का परिचय दिया है. पाकिस्तान में पिछले साल श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर जानलेवा हमले के बाद से वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. इस वजह से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड में खेली गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन