1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड में पाकिस्तान की मिट्टी पलीत

२ अगस्त २०१०

पहले टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज पके हुए आमों की तरह टपक गए और उन्होंने इंग्लैंड को थाली में सजा कर जीत दे दी. उमर गुल के अलावा किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर की चर्चा भी संभव नहीं. टीम दूसरी पारी में 80 रन पर ढेर हो गई.

https://p.dw.com/p/OZNs
तस्वीर: AP

हैरान कर देने वाले फैसले देने में माहिर पाकिस्तान की टीम ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच साढ़े तीन दिन में खत्म कर दिया. हार जीत के बाद फिर हार सामने आई. एक बेहद शर्मनाक और विशालकाय हार. इंग्लैंड ने नॉटिंघम टेस्ट में सलमान बट की टीम को 354 रन से हरा दिया.

चौथे दिन का खेल शुरू होते ही लगा जैसे पाकिस्तान के बैट्समैन मिट्टी के पुतले हों. गेंद किधर जा रही है और उसके साथ क्या करना है, किसी बल्लेबाज को समझ नहीं आ रहा था. इंग्लैंड के गेंदबाज अपना काम निकालते चले जा रहे थे. पांच दिन का मैच ट्वेन्टी 20 सरीखा होता गया और 20 ओवर फेंके जाने तक पाकिस्तान के सात विकेट धराशायी हो चुके थे. स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 41 रन था और सबसे बड़ी पार्टनरशिप 20 रन की.

इमरान फरहत और दानिश कनेरिया के बाद सबसे ज्यादा स्कोर किया एक्स्ट्रा ने. अतिरिक्त रनों ने. फरहत के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाया. एंडरसन की अच्छी गेंदबाजी ने उन्हें एक के बाद एक विकेट दिलाया और ब्रॉड और फिन ने उनका अच्छा साथ दिया. पाकिस्तान के नौ बल्लेबाज 10 का आंकड़ा नहीं छू पाए. एंडरसन को दूसरी पारी में छह विकेट मिले.

Pakistan Sri Lanka Cricket Salman Butt
नहीं चले कप्तानतस्वीर: AP

चौथे दिन की शुरुआत एक चौके से हुई, जो फरहत के बल्ले से निकला. प्वाइंट पर खेला गया खूबसूरत शॉट. दूसरी तरफ से नाइट वॉचमैन आमेर ने भी विकेट संभाल लिया. दोनों बल्लेबाज टीम में कुछ विश्वास भरने की कोशिश करने लगे. पार्टनरशिप 20 रन जोड़ चुकी थी. हार तो नहीं टाली जा सकती थी, लेकिन शर्मनाक हार टाली जा सकती थी. लेकिन तभी जमते जमते इमरान फरहत आउट हो गए. तीन चौके के साथ 15 रन बना कर फरहत लौट गए और पाकिस्तानी पारी की किताब भी यहीं से बंद होने लगी.

अगले 10 रन के अंदर टीम ने तीन और विकेट गंवा दिए. स्कोर 41 रन पर सात विकेट हो गया. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 88 रन पर आउट करने वाली टीम खुद इससे कम स्कोर पर बोरिया बिस्तर बांधने के दबाव में आ गई. पहली पारी के हीरो और पाकिस्तान के लिए फॉलो ऑन टालने वाले उमर गुल ने दूसरी पारी में भी आते ही दो चौके जड़ दिए. लेकिन फिर फौरन लौट गए. उन्हें एंडरसन ने आउट कर दिया. पलक झपकते तीन विकेट में पांच और विकेट जुड़ गए और पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन से बढ़ कर आठ विकेट पर 50 रन हो गया.

दूसरी पारी में टीम सिर्फ 29 ओवर ही खेल पाई और इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ तीन गेंदबाजों को काम पर लगाया गया.

पिछले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली सलमान बट की टीम एक बार फिर बैकफुट पर आ गई. पाकिस्तान की टीम को क्रिकेट का सबसे हैरानी भरे नतीजे देने वाली टीम समझा जाता है. ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हरा दिया. नए कप्तान सलमान बट की अगुवाई में लगा कि टीम रिकवर कर रही है. लेकिन अगले ही मैच में उसकी मिट्टी पलीत हो गई.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका यह पहला टेस्ट है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार