1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट में "बॉब्स" हीरो की तलाश

४ फ़रवरी २०१६

प्रतिबद्ध, मौलिक और इंटरएक्टिव. डॉयचे वेले बॉब्स पुरस्कारों के लिए इंटरनेट के ऐसे प्रोजेक्टों की खोज में है जो अभिव्यक्ति की आजादी और नागरिक समाज के मुद्दों का समर्थन करते हैं. आज से शुरू हुई सुझाव देने की प्रक्रिया.

https://p.dw.com/p/1HpfP
The Bobs 2016
तस्वीर: DW

डॉयचे वेले के ऑनलाइन एक्टिविज्म अवार्ड बॉब्स के लिए 12वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. आगामी 3 मार्च तक हर नेट यूजर 14 भाषाओं में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए वेबसाइटों के सुझाव दे सकता है.

"इंटरनेट में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा कैच 22 जैसी कठिन परिस्थिति में है." ये बात बॉब्स पुरस्कारों की पूर्वी जूरी सदस्य क्लेयर उलरिष ने बॉब्स के अंग्रेजी वेबसाइट के लिए एक लेख में कही है. एक ओर पेरिस जैसे आतंकी हमलों के बाद इंटरनेट में युवा लोगों की सक्रियता पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है, तो दूसरी ओर दुनिया के बहुत सारे हिस्सों में ऑनलाइन एक्टिविज्म बढ़ती सरकारी निगरानी और दमन के कारण जिंदगी के लिए खतरों से जुड़ा है. इस पृष्ठभूमि में डॉयचे वेले इस साल 12वीं बार बोलने की आजादी और नागरिक समाज के लिए दिए जा रहे प्रमुख योगदानों और प्रोजेक्टों की खोज में है. 4 फरवरी से 3 मार्च तक इंटरनेट यूजर thebobs.com पर 18 श्रेणियों और 14 भाषाओं में ऑनलाइन पहलकदमियों के नाम सुझा सकते हैं.

स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जूरी

भाषाओं की बहुलता बॉब्स पुरस्कारों को दुनिया भर में अनोखा बनाती है. इसकी झलक पुरस्कारों का चयन करने वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी में भी दिखती है. जूरी में बॉब्स में भाग लेने वाली हर भाषा का एक प्रतिनिधि शामिल है. जूरी के सदस्य एक दूसरे से स्वतंत्र अपनी भाषा की प्रविष्ठियों का अध्ययन करते हैं और उस भाषा के लिए उम्मीदवारों का नामांकन तय करते हैं.

The Bobs 2016 - Jetzt mitmachen - hindi
तस्वीर: DW

जर्मन भाषा के लिए इस बार जूरी सदस्य काटारीना नोकुम हैं. वे नागरिक अभियानों के नेटवर्क कैमपैक्ट रजिस्टर्ड संस्था में नागरिक अधिकारों और इंटरनेट के मुद्दों पर अभियानों का नेतृत्व करती हैं. वे कई सालों से डिजिटल नागरिक आंदोलन में सक्रिय हैं और 2013 में नेट स्ववतंत्रता के लिए लड़ने वाली जर्मनी की पिराटेन पार्टी की राजनैतिक मैनेजर थीं.

नई श्रेणियां और विशेष पुरस्कार

प्रतियोगिता का पहला चरण सामाजिक परिवर्तन, बेहतरी के लिए तकनीकी, कला व संस्कृति और नागरिक पत्रकारिता श्रेणियों एवं हर भाषा में एक यूजर श्रेणी के लिए इंटरनेट यूजरों के प्रस्तावों के साथ शुरू हो रहा है. इंटरनेट यूजरों द्वारा मिलने वाले सैकड़ों प्रस्तावों में से, पिछले साल 4,800 सुझाव आए थे, जूरी के सदस्य अंतिम चरण के लिए प्रविष्ठियों को नामांकित करेंगे. 31 मार्ट को डॉयचे वेले इन उम्मीदवारों के नाम जारी करेगा.

उसके बाद 31 मार्च से 2 मई तक ऑनलाइन प्रतियोगिता में इंटरनेट यूजर बॉब्स के पब्लिक च्वाइस अवार्ड का फैसला करेंगे. पिछले सालों में हर साल करीब सवा लाख लोगों ने चुनाव में वोट डालकर भागीदारी की है.

अंतरराष्ट्रीय अभिव्यक्ति स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 2 मई को जूरी इस साल के विजेता की घोषणा करेगी. बॉब्स के विशेष पुरस्कार के रूप में इस बार दूसरी बार डॉयचे वेले फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड देगा. 2015 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सऊदी अरब के कैद ब्लॉगर रइफ बदावी को दिया गया था. बॉब्स पुरस्कार विजेताओं को बॉन में होने वाले डॉयचे वेले ग्लोबल मीडिया फोरम के दौरान 14 जून को दिए जाएंगे.