1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशियाई खरीदेगा इंटर मिलान

२० सितम्बर २०१३

इंटर मिलान को इंडोनेशियाई व्यावसायी एरिक थोहिर खरीद सकते हैं. पेरिस में हुई बातचीत के बाद मासिमो मोराती ने माना कि टीम अध्यक्ष के तौर पर उनका समय खत्म होने को है.

https://p.dw.com/p/19l3D
तस्वीर: Imago

इंटर मिलान के टेकओवर के लिए एरिक थोहिर पिछले सीजन से बात कर रहे हैं. मई और जून में हुई बैठकों में मोराती और थोहिर किसी भी समझौते पर नहीं पहुंच सके. हालांकि पेरिस की बैठक के बाद दोनों पक्षों ने माना कि बातचीत काफी आगे बढ़ी है.

लेकिन स्थानीय समाचार एजेंसी एएनएसए ने कहा, "हम किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं." मोराती ने संकेत दिए कि मालिक बदलने पर भविष्य के निवेशकों की भूमिका और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया, "इंडोनेशियाई निवेशक क्लब में पैसे डालने को तैयार हैं. मेरा परिवार जैसा है वैसा बना रहेगा लेकिन संरचना बदलेगी. हम पक्का फैसला लेने की कोशिश कर रहे हैं और सही समय का इंतजार. इंटर मिलान को चलाने के लिए हजारों यूरो दांव पर लगे हैं. अगले 30 दिन में शायद कोई समझौता हो जाए, लेकिन हमने तीन महीने पहले भी यही कहा था. दोनों पक्ष इस बातचीत से बाहर भी निकल सकते हैं."

हालांकि जब मोराती से पूछा गया कि क्या वो टीम के अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ सोच ही नहीं रहे हैं. इटली के अखबार गेजेटा ने गुरुवार को कहा था कि थोहिर को 70 फीसदी शेयर दिया जाएगा. इस मुद्दे पर दोनों पक्ष सहमत हो चुके हैं.

अगर ऐसा हो जाता है तो इंटर मिलान के पास फिर पैसा होगा जिससे वे नया स्टेडियम बना सकेंगे और एक जीतने वाली टीम तैयार कर सकेंगे.

2010 में इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग जीती थी. वे आज भी प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान के साथ प्रैक्टिस का मैदान शेयर कर रहे हैं, वे अब इससे दूर जाना चाहते हैं.

लेकिन मोराती एशियाई बाजारों का फायदा उठाना चाहते हैं और ये भी कि ऐसा निवेश, वो टीम के लिए जुटाएं जिससे टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. मोराती ने तीन अगस्त को कहा था, "एक क्लब के तौर पर इंटर मिलान को नए मार्केट में जाने की जरूरत है. और एरिक के साथ होने से यह संभव हो सकेगा."

फोर्ब्स बिजनेस ग्रुप के मुताबिक 2012-13 में क्लब के खराब प्रदर्शन की वजह से उसकी कीमत बाजार में 31 करोड़ 60 लाख यूरो के करीब कम हो गई.

एरिक थोहिर ऑटोमोटिव ग्रुप आस्ट्रा इंटरनेशनल के मालिकों में शामिल हैं. इतना ही नहीं उनके बास्केटबॉल टीम और फुटबॉल क्लबों में भी हिस्सेदारी है.

फुटबॉल में खूब पैसा लगाया और कमाया जा रहा है. कतर जहां निवेश के लिए धन की कोई कमी नहीं, अपने यहां आलीशान स्टेडियम, खिलाड़ियों के लिए तरह तरह की सुविधाएं तैयार कर रहा है और फुटबॉल में पैसा लगाने को भी तैयार है. जून 2003 में चेल्सी जैसे बड़े क्लब को रूस के बड़े व्यवसायी रोमान इब्राहिमोविच ने खरीदा. और इसके बाद क्लब ने खुद को कमर्शियल बनाने के लिए बड़े कदम उठाए ताकि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड जैसे बड़े नामों के साथ खड़ा हो सके. और साथ ही में क्लब ने घोषणा की कि वह सरे के कोबहैम में नया ट्रेनिंग कॉम्पलेक्स भी बनवाएंगे.

एएम/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें