1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 19 अक्टूबर

१८ अक्टूबर २०१३

19 अक्टूबर 1900 के दिन जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने 'प्लांक का नियम' प्रतिपादित किया था. इसे 'ब्लैक बॉडी एमिशन' का नियम भी कहा जाता है.

https://p.dw.com/p/1A2GS
तस्वीर: MPI/Christian Meier

नोबेल विजेता जर्मन भौतिकशास्त्री प्लांक ने बताया कि अगर कोई काली वस्तु स्थिर तापमान पर रहे तो वह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन छोड़ने लगती है. प्लैंक के मुताबिक यह रेडिएशन तापमान पर निर्भर करता है, काली वस्तु के आकार या पदार्थ पर नहीं. थ्योरैटिकल फिजिसिस्ट माक्स प्लांक को उनकी क्वांटम थ्योरी के लिए 1918 में नोबेल पुरस्कार दिया गया.

माक्स प्लांक के नाम पर आज जर्मनी में कई शोध संस्थान चलते हैं. इन तमाम माक्स प्लांक शोध संस्थानों में अलग अलग विषयों पर शोध होते हैं. यह संस्थान 1911 में काइजर विल्हेल्म सोसायटी के नाम से शुरू किया गया था. 1948 में इसे माक्स प्लांक सोसायटी नाम दिया गया. जर्मन भाषा में इसे माक्स प्लांक गेजेलशाफ्ट कहा जाता है. विज्ञान, समाज शास्त्र, कला और मानव विज्ञान के विषय पर यहां शोध होते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी