1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

इतिहास में आजः 2 फरवरी

१ फ़रवरी २०१४

मशहूर लातिन अमेरिकी गायिका शकीरा का आज ही जन्मदिन है. इनके गीतों में पूरब और पश्चिम की संगीत संस्कृतियों का मिलन होता है.

https://p.dw.com/p/1B1G0
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शकीरा का जन्म कोलंबिया में 2 फरवरी 1977 को हुआ. उन्होंने अब तक दो ग्रैमी खिताब के आलावा सैकड़ों और पुरस्कार जीते हैं. उनके गीत "वेनेवर, वेरेवर" और "हिप्स डोंट लाई" जैसे गीतों के लिए जाना जाता है. 2010 के विश्व कप का गाना "वाका वाका" भी शकीरा ने ही गाया है. शकीरा का पूरा नाम शकीरा इसाबेल मेबारक रिपोल है. उनके पिता लेबनान के हैं और उनकी मां कोलंबिया की हैं. शकीरा ने अपने जिंदगी के शुरुआती साल कोलंबिया के तटीय शहर बारांकीया में बिताया है. उन्होंने अपना पहला गीत आठ साल की उम्र में लिखा और 13 साल की होने पर एक संगीत कंपनी के साथ अपना पहला समझौता भी किया.

बचपन से ही शकीरा को अरबी संगीत और नृत्य का शौक था. माना जाता है कि उनके पिता उन्हें एक बार कोलंबिया में एक अरबी रेस्तरां लेकर गए जहां शकीरा ने पहली बार अरबी ढोल सुने. चार साल की शकीरा को तभी से अरबी बेली डांस से प्यार हो गया. आज भी उनके म्यूजिक वीडियो में उन्हें बेली डांस करते देखा जा सकता है.

शकीरा को लेकर अपनी सफलता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है. स्कूल में उनके अध्यापकों का मानना था कि उनकी आवाज बकरियों के मिमियाने जैसी है. उन्हें स्कूल क्वायर से अलग कर दिया गया. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला म्यजिक एल्बम रिकॉर्ड किया. कोलंबिया के रेडियो स्टेशन में इसे खूब पसंद किया गया और लोग शकीरा को पहचानने लगे, लेकिन इसके अलावा एल्बम को किसी तरह की सफलता नहीं मिली.

1995 में जाकर में उनके स्पेनी भाषा के एल्बम पीस देस्कालसोस को सफलता मिली और उन्हें लैटिन ग्रैमी से सम्मानित किया गया. लेकिन 2001 में अपने गीत वेनेवर वेरेवर से वह दुनिया भर में सफल हो गईं और अपना नाम एक दमदार संगीतकार के तौर पर बनाया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें