1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 21 जुलाई

२० जुलाई २०१३

पृथ्वी के किसी हिस्से पर सबसे कम तापमान आज ही के दिन 1983 में दर्ज किया गया था. जगह थी अंटार्कटिका में वोस्टॉक.

https://p.dw.com/p/19BEn
तस्वीर: NASA

इस इलाके में यूं तो तापमान 30 से माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक रहता है लेकिन इस ऐतिहासक दिन यहां का तापमान नीचे गिर कर माइनस 89.2 डिग्री तक चला गया. तेज रफ्तार से आती ठंडी हवाओं ने यहां ऐसे हालात पैदा कर दिए थे. यहां जुलाई से अगस्त के बीच सबसे ज्यादा ठंड होती है और यह दिन अंटार्कटिकावासियों के लिए सबसे ज्यादा अंधेरे होते हैं. दिसंबर और जनवरी यहां गर्मियों के सबसे अच्छे दिन होते हैं और तब भी तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे ही रहता है. इससे पहले भी सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड अंटार्कटिका के ही नाम था और तब यह माइनस 80 डिग्री तक गया था.  

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी