1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 28 जुलाई

२७ जुलाई २०१३

28 जुलाई 1976 की सुबह का उजाला फैलने में बस कुछ ही देर बाकी थे कि चीन में धरती हिली और ढाई लाख लोग फिर कभी नहीं जग सके. ग्रेट तांगशान भूकंप जान गंवाने वालों की तादाद के हिसाब से 20वीं सदी का सबसे बड़ा भूंकप है.

https://p.dw.com/p/19FDm
तस्वीर: picture alliance/dpa

हेबेई में तांगशान के निकट केंद्र वाले भूकंप में मरने वालों की तादाद तो पहले छह लाख बताई गई थी हालांकि बाद में इसे दुरूस्त किया गया. मरने वालों के अलावा करीब 1 लाख 60 हजार लोग घायल हुए थे. इन आंकड़ों पर अब भी सवाल उठते हैं. 8.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने महज कुछ सेकेंडों में ही विनाश की इबारत लिख दी. भूकंप की तीव्रता पर भी थोड़ा विवाद है कई जगहों पर इसे 7.2 और 7.1 भी बताया गया है.  भूकंप जिस वक्त आया था तब देश की राजनीति में भी भारी उथल पुथल मची थी. चीन की परंपरा में प्राकृतिक आपदावों को राजवंश बड़े बदलावा की पूर्व सूचना माना जाता है.