1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 28 नवंबर

आमिर अंसारी२८ नवम्बर २०१३

28 नवंबर 1990 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा था और नम आंखों से डाउनिंग स्ट्रीट में अपने आवास को खाली कर दिया था.

https://p.dw.com/p/1APb9
तस्वीर: AFP/Getty Images

मार्गरेट हिल्दा थैचर या बैरोनेस थैचर बीसवीं सदी में ब्रिटेन की ऐसी प्रधानमंत्री थीं जो कि लंबे समय तक ब्रिटेन का नेतृत्व करती रहीं. अपने समय की वे अकेली ऐसी महिला थीं, ‍जिन्होंने राजनीति में आकर इतनी ऊंचाइयां हासिल कीं. शीत युद्ध में दक्षिणपंथ का झंडा बुलंद करने वाली मार्गरेट थैचर ने 1979 से 1990 के बीच ब्रिटेन की कमान संभाली थी.

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की नेता रही मार्गरेट थैचर ब्रिटिश इतिहास की अकेली महिला हैं जिनका प्रधानमंत्री बनने के साथ ही 20वीं सदी में डाउनिंग स्ट्रीट पर सबसे ज्यादा दिनों तक कब्जा रहा. ब्रिटेन में लौह महिला के नाम से मशहूर थैचर को 1959 में पहली बार ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस के लिए चुना गया और 1975 में उन्होंने पूर्व विपक्षी कंजर्वेटिव नेता एडवर्ड हीथ की जगह ले ली. चार साल बाद उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया. थैचर का जन्म 13 अक्टूबर 1925 को पूर्वी इग्लैंड में हुआ था. अपने कार्यकाल में मार्गरेट थैचर ने कड़े रुख के साथ शासन किया और सोवियत संघ का विरोध भी किया था और इसी के बाद उनका नाम ‘आयरन लेडी' यानि लौह महिला पड़ गया. 8 अप्रैल 2013 को थैचर ने लंदन में आखिरी सांस ली.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी