1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिकी माउस और 31 मई

३१ मई २०१३

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चूहा, मिकी माउस.. सभी ने कभी न कभी तो देखा ही होगा. बच्चों में आज भी इसे काफी पसंद किया जाता है.

https://p.dw.com/p/18hTn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आज भी बच्चों के कार्टून कैरेक्टर में सबसे मशहूर कार्टून मिकी माउस और डॉनाल्ड डक हैं.

31 मई 1929 को पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया. यह चरित्र खूब मशहूर हुआ. पहला मिकी माउस 18 नवंबर 1928 को स्टीमबोट विले में दिखाया गया था. इस चूहे को वॉल्टेयर डिजनी और अब आइवेर्क्स ने मिल कर डिजाइन किया था.
व्याने ऑल्विने ने 30 से ज्यादा (1977 से 2009) साल तक इस कार्टून को आवाज दी. उनकी पत्नी रूसी टेलर ने मिनी माउस के लिए अपनी आवाज दी थी. ऑल्विने से पहले वॉल्ट डिजनी ने खुद भी अपनी आवाज इस चरित्र के लिए दी. 2009 से अब तक उनके अंग्रेजी एडीशन को आवाज देने वाले कलाकार ब्रेट इवान हैं. मिकी के पालतू कुत्ते प्लूटो को भी बच्चे खूब पसंद करते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें