1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: पांच अप्रैल

४ अप्रैल २०१४

आज ही के दिन 1955 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था.

https://p.dw.com/p/1BcAu
तस्वीर: Getty Images

उनके इस्तीफे की घोषणा इंग्लैंड की महारानी के बकिंघम पैलेस से हुई, जिसमें कहा गया कि महारानी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, 1949 में फ्रांस में छुट्टियां मनाते हुए उन्हें दिल का दौरा भी पड़ चुका था. इसके बाद 1953 में दूसरे आघात के बाद से उन्हें चलने फिरने में भी परेशानी हो रही थी और बोलने में भी दिक्कत आने लगी थी.

1874 में ड्यूक्स ऑफ मार्लबोरो के शाही परिवार में पैदा हुए सर विंस्टन लियोनार्ड स्पेंसर चर्चिल की पढ़ाई हैरो में हुई. उन्हें 1895 में केवेलरी कमीशन के साथ भारत भेजा गया. उनकी शुरुआती पहचान युद्ध पत्रकारिता से बनी. 1895 से 1899 तक वह स्पेन, भारत, सूडान और दक्षिण अफ्रीका के संघर्षों पर काम करते रहे. दक्षिण अफ्रीका के बोअर बंदी गृह से उनके फरार हो जाने की घटना ने उन्हें राष्ट्रीय हीरो बना दिया. यहीं से उनका प्रवेश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में हुआ, उनका राजनीतिक सफर 60 साल लंबा था.

चर्चिल एक कामयाब नेता के अलावा एक कलाकार भी थे. उनकी पोती के अनुसार उन्हें पेंटिग में इतनी रुचि थी कि युद्ध के दिनों में भी उन्होंने इसे जारी रखा. 26 वर्ष की आयु तक उनकी पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी थीं.