1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: पांच फरवरी

ओंकार सिंह जनौटी४ फ़रवरी २०१५

दुनिया को हार्ट-लंग पम्प जैसी जीवनदायी मशीन देने वाले महान सर्जन जॉन हेबर्न गिब्बॉन ने 1973 में आज ही के दिन आखिरी सांस ली. गिब्बॉन को ओपन हार्ट सर्जरी का जनक भी कहा जाता है.

https://p.dw.com/p/1EVbn
तस्वीर: Fotolia

साल 1970 आते आते काफी डॉक्टर जान चुके थे कि समय पर दिल का ऑपरेशन हो तो कई लोगों को बचाया जा सकता है. लेकिन हृदय के ऑपरेशन के दौरान खून फेफड़ों में भर जाया करता था. इस परेशानी से कैसे निपटा जाए ये किसी की समझ में नहीं आ रहा था. तभी जॉन हेबर्न गिब्बॉन जूनियर एक उपकरण बनाकर लाए और महान आविष्कारकों में शामिल हो गए.

1930 में जॉन हेबर्न गिब्बॉन एक रिसर्च फैलो के तौर पर हावर्ड गए. वहां उन्होंने देखा कि हृदय के ऑपरेशन के दौरान कई मरीज अपने ही खून की वजह से मारे जा रहे हैं. असल में खून फेफड़ों में भर जाता था और इससे मरीज का दम घुट जाता था.

1935 में गिब्बॉन एक मशीन लेकर अस्पताल पहुंचे. यह असल में एक पम्प था. इसे हार्ट-लंग मशीन नाम दिया गया. गिब्बॉन ने साथियों के साथ एक बिल्ली की हार्ट सर्जरी की और इस मशीन को टेस्ट किया. नतीजे अप्रत्याशित थे. सर्जरी के दौरान बिल्ली के फेफड़ों में खून नहीं भरा. इस प्रयोग ने इंसान की ओपन हार्ट सर्जरी के रास्ते खोल दिए. गिब्बॉन को ओपन हार्ट सर्जरी का जनक भी कहा जाता है. आज भी दुनिया भर में हार्ट सर्जरी के दौरान इसी पम्प का इस्तेमाल होता है.

पांच फरवरी 1973 को 70 साल की उम्र में गिब्बॉन ने दुनिया को अलविदा कहा. विश्व को सुरक्षित हार्ट सर्जरी देने वाले गिब्बॉन की मौत टेनिस खेलते वक्त हार्ट अटैक से हुई.