1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: सात मई

६ मई २०१४

आधुनिक भारत के निर्माण में अपने साहित्य द्वारा प्रमुख भूमिका निभाने वाले बांग्ला कवि, नाटककार, दार्शनिक, साहित्यकार और चित्रकार रबींद्रनाथ टैगोर का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

https://p.dw.com/p/1Bugq
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रबींद्रनाथ टैगोर का जन्म कलकत्ता में एक संपन्न बांग्ला परिवार में 7 मई 1861 को हुआ. वह एशिया से पहले व्यक्ति थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें उनकी काव्य रचना गीतांजलि के लिए 1913 में मिला.

उनके लिखे हुए गीत बेहद मशहूर हुए, जिन्हें अब रबींद्र संगीत के नाम से जाना जाता है. टैगोर ने दो हजार से ज्यादा गीतों की रचना की. हालांकि उन्हें कला के क्षेत्र में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली थी लेकिन कला में उनकी असीम रुचि ने उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया.

बांग्ला साहित्य के माध्यम से उन्होंने भारतीयों में भी आधुनिकीकरण का संचार किया. हालांकि वह कानून की पढ़ाई पढ़ने इंग्लैंड गए लेकिन 1880 में बिना डिग्री लिए ही वापस आ गए. बचपन से ही उनका रुझान कला की ओर था. उन्होंने पहली कविता मात्र आठ साल की उम्र में लिखी.

भारत के राष्ट्रगान जन गण मन को लिखने वाले रबींद्रनाथ टैगोर ही हैं. इसके अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी उन्हीं की रचना है. उन्होंने कई किताबों का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी मिली.