1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आज: 10 जून

१० जून २०१४

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच हर साल नावों की दौड़ होती है. बोट रेस के नाम से विख्यात रेस टेम्स में 6.8 किलोमीटर लंबी धारा पर होती है और बड़ा जलसा होता है. पहली बोट रेस आज के दिन 1829 में हुई थी.

https://p.dw.com/p/18m9d
तस्वीर: Reuters

करीब 200 साल से हो रही ये रेस इस साल नहीं हुई. शांति के समय में ये पहला मौका है जब दुनिया की दो प्रसिद्ध यूनिवर्सिटियों की टीमों के बीच नौका रेस नहीं हुई है. इसकी वजह दुनिया भर को आतंकित करने वाला कोरोना वायरस है. कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए 2020 में 29 मार्च को होने वाली रेस को स्थगित कर दिया गया. 

1856 के बाद से यह रेस हर साल हो रही है बस दोनों विश्व युद्धों को छोड़ कर. दोनों टीमें बड़ी तैयारी के साथ रेस में आती हैं और पारंपरिक रूप से सदस्यों को ब्लूज और रेस में शामिल बोट को ब्लू बोट कहा जाता है. इनमें से कैम्ब्रिज की बोट हल्की नीली और ऑक्सफोर्ड की बोट गहरी नीली होती है. अब तक 81 बार यह रेस कैम्ब्रिज की टीम ने जीती है जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के हिस्से 77 जीत आई हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी