1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 11 अक्टूबर

ऋतिका राय१० अक्टूबर २०१४

11 अक्टूबर 2008 को बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.

https://p.dw.com/p/1DTKF
Genf Autosalon Lamborghini Veneno
तस्वीर: Getty Images

बेल्जियम के लूक कॉस्टरमंस ने दुनिया में सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नेत्रहीन ड्राइवर का रिकार्ड अपने नाम किया. इसके लिए उन्होंने 192 मील प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाई. कॉस्टरमंस ने यह रिकार्ड किसी से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से के पास एक लम्बी हवाईपट्टी पर चला कर बनाई. उनके साथ साथ इस गति को रिकार्ड करने के लिए कार में तमाम जटिल नैविगेशन उपकरण लगाए गए थे. कॉस्टरमंस के साथ कार में एक सहयात्री भी था जो नेत्रहीन ड्राइवर कॉस्टरमंस को दिशा निर्देश दे रहा था.

इस नए रिकार्ड के ठीक तीन साल पहले एक नेत्रहीन ब्रिटिश ड्राइवर माइक न्यूमैन ने सबसे तेज होने का रिकार्ड बनाया था. न्यूमैन ने अपनी 507 हॉर्सपावर वाली बीएमडब्ल्यू एम5 से 178.5 मील प्रति घंटा की टॉप स्पीड में गाड़ी चलाई थी. मगर न्यूमैन के साथ कोई सहपायलट और नैविगेटर नहीं था. साल 2001 में न्यूमैन ने दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल चलाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया. यह दोनों रिकार्डहोल्डर बहादुर ड्राइवर सही मायनों में खतरों के खिलाड़ी कहे जा सकते हैं.