1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 11 सितंबर

१० सितम्बर २०१४

1962 में आज ही के दिन मशहूर इंग्लिश रॉक बैंड 'दि बीटल्स' ने अपने पहले एकल हिट एलबम 'लव मी डू' के गाने रिकार्ड किए थे.

https://p.dw.com/p/1D9tL
तस्वीर: picture-alliance/dpa

'लव मी डू' एलबम 5 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. म्यूजिक चार्ट में इस एलबम ने 17वें नंबर पर जगह बनाई. माना जाता है कि इसी के साथ संगीत के इतिहास और लोकप्रिय कल्चर में बहुत बड़ा बदलाव आ गया. इसके गाने कब और कैसे बने इस पर कई कार्यक्रम बनाए गए. टीवी प्रेजेंटर स्टुअर्ट मैकोनी ने गायक पॉल मैकार्टनी के बचपन के घर का दौरा किया जहां उन्होंने 1958 में इस एलबम के गीत लिखे थे.

उस दौर में लिवरपूल के कैवर्न में सभी मशहूर बैंड्स अपने शो करते थे. इस अंडरग्राउंड वेन्यू पर बीटल्स ने कुल 292 बार संगीत कार्यक्रम पेश किए. इसी जगह कई दूसरे म्यूजिक बैंड्स ने भी अपनी शुरूआत की थी. इसमें 'गैरी एंड दि पीसमेकर्स', 'दि सर्चर्स' और 'दि स्विंगिंग ब्लू जींस' जैसे ग्रुप शामिल हैं. कैवर्न क्लब में ही बीटल्स की परफार्मेंस देखने के बाद मैनेजर ब्रायन एपश्टाइन ने बैंड के साथ पांच साल का करार किया था.

एपश्टाइन की मेहनत के कारण ही बीटल्स को ईएमआई रिकॉर्ड्स की ओर से एक बड़ी रिकार्डिग डील मिली. ये गीत एबी रोड स्टूडियो में प्रोड्यूसर जॉर्ज मार्टिन ने रिकार्ड किए थे. पहला एलबम 'लव मी डू' इतना हिट हुआ कि इसे कई तरह की धुन में रिकार्ड किया गया. इसी एलबम का एक वर्जन 1964 में दुनिया भर में रिलीज किया गया जो अमेरिकी संगीत की दुनिया में पहली पायदान पर रहा. 'लव मी डू' के गीत जॉन लीनन और पॉल मैकार्टनी ने मिल कर लिखे थे. बीटल्स इतिहास के सफलतम रॉक बैंड के रूप में अपनी जगह बना चुका है.