1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 12 नवंबर

११ नवम्बर २०१३

आज ही के दिन ब्रिटेन में एक पाउंड का सिक्का चलन में आया था और एक पाउंड के नोट की जगह सिक्कों ने लिए थे.

https://p.dw.com/p/1AFWg
तस्वीर: picture-alliance/dpa

करीब 150 साल के बाद ब्रिटेन के एक पाउंड के नोट को खत्म करने का फैसला किया गया और उनकी जगह एक पाउंड का सिक्का शुरू किया गया था. ब्रिटेन के तत्कालीन वित्त मंत्री नाइजल लॉसन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कुईड के नाम से विख्यात नोट को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा और उनकी जगह एक पाउंड का सिक्का लेगा जिसे उसी साल अप्रैल में शुरू किया गया था.

तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने नोट को बचाने की पूरी कोशिश की थी. वित्त मंत्री लॉसन ने कहा कि नोट के मुकाबले सिक्के ज्यादा मंहगे हैं लेकिन वो नोट से 50 गुना ज्यादा दिनों तक रहेंगे. कुछ लोगों को छोड़ कर नए सिक्के को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया. ब्रिटेन की सरकार ने साल 1986 में 2 पाउंड का सिक्का शुरू किया था. हालांकि अमेरिका में 70 के दशक में एक डॉलर के नोट की जगह सिक्के शुरू करने की कोशिश नाकाम साबित हुई थी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी