1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 12 सितंबर

११ सितम्बर २०१४

1953 में आज ही के दिन अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति बनने वाले जॉन एफ केनेडी ने जैकलीन बुविये से शादी रचाई थी.

https://p.dw.com/p/1DAam
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका के मैसाचुसेट्स के सीनेटर जॉन फित्सगेराल्ड केनेडी ने 12 सितंबर 1953 को प्रेस फोटोग्राफर जैकलीन ली बुविये से न्यूपोर्ट में शादी की. जैकलीन वॉशिंगटन टाइम्स-हैराल्ड के साथ काम करती थीं. इस शादी में 750 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. चर्च के बाहर खड़ी करीब 3,000 लोगों की भीड़ ने नए नवेले जोड़े को देखने के लिए घंटों इंतजार किया. शादी के सात साल बाद केनेडी अमेरिका के राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति के पद पर उनका कार्यकाल महज 1,063 दिनों का ही रहा.

अमेरिका के सबसे युवा राष्ट्रपति अपने छोटे से कार्यकाल में ही देश में काफी लोगों की पसंद बन गए. 1962 में सोवियत संघ के साथ क्यूबा मिसाइल संकट के दौरान केनेडी ने अपने सक्षम नेतृत्व का परिचय दिया. उन्होंने परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने वाले समझौते पर सोवियत संघ के साथ काफी बड़ी सफलता हासिल की. जानकार बताते हैं कि उनकी यह राजनीतिक विरासत आज तक अमेरिका की विदेश नीति को प्रभावित कर रही है. केनेडी ने ही सबसे पहले देश को सपना दिखाया कि अमेरिका चांद पर जाएगा. अपने दृढ़ इरादों का सबूत देते हुए 1969 में अमेरिका के नील आर्मस्ट्रांग चांद पर पहुंचने वाले पहले इंसान बन भी गए. 22 नवंबर 1963 को टेक्सास राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे 46 वर्ष के केनेडी की हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी जैकलीन भी उस वक्त उनके साथ थीं.

आरआर/एएम