1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 20 मार्च

१९ मार्च २०१४

सन् 1990 में आज ही के दिन नामीबिया ने 75 सालों के दक्षिण अफ्रीकी शासन से आजादी पाई थी.

https://p.dw.com/p/1BSXn
13_11_30 Karte online eng Mozambique, Angola, Namibia

अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिण-पश्चिमी तट पर बसा एक बड़ा और कम जनसंख्या वाला देश है, नामीबिया. लंबे संघर्ष के बाद 1990 में मिली आजादी के बाद से यहां स्थाई शासन चल रहा है.

सन् 1800 में जर्मनी ने दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था. 1908 में जब इस इलाके में हीरों की खोज होने लगी तो बहुत सारे यूरोपीय देशों की इस क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ी और बड़ी संख्या में यूरोपीय लोगों का यहां आना शुरु हो गया. पहले विश्व युद्ध के छिड़ने पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां अपना कब्जा जमा लिया और तबसे ही लीग ऑफ नेशंस के अंतर्गत इस इलाके में दक्षिण अफ्रीका का शासन चलने लगा. उनका शासन दूसरे विश्व युद्ध के बाद तक चला.

फिर 1966 में वहां के मार्क्सवादी साउथ-वेस्ट अफ्रीका पीपल्स ऑर्गनाइजेशन स्वापो के छापामारों ने दक्षिण अफ्रीकी शासन के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी. करीब 25 सालों तक नामीबिया के लोगों ने बुश वार या घात लगाकर किए जाने वाले हमलों से प्रशासन को परेशान कर दिया. संयुक्त राष्ट्र शांति उपायों को मानते हुए 1988 में जाकर दक्षिण अफ्रीका पूरे नामीबियाई क्षेत्र को छोड़ने के लिए तैयार हुआ. 1990 में उन्हें दक्षिण अफ्रीकी शासन से पूरी आजादी हासिल हुई. आजादी के समय देश में ऐसे समझौते किए गए जिसके कारण वहां रह रहे गोरे लोग वहीं बने रहे. ये लोग आज भी खेती और कई दूसरे आर्थिक क्षेत्रों में देश के लिए सक्रिय योगदान कर रहे हैं.