1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 28 मार्च

२७ मार्च २०१४

सन 1930 में 28 मार्च के दिन तुर्की के बहुत से शहरों का नाम बदला गया. इसी दिन से राजधानी 'अंगोरा' को 'अंकारा' और 'कॉन्सटांटिनोपल' का नाम बदल कर 'इस्तांबुल' कर दिया गया.

https://p.dw.com/p/1BXIQ
Mustafa Kemal Atatürk
तस्वीर: picture-alliance/dpa

तुर्की के इन दो सबसे बड़े शहरों का नाम बदलना देश के आधुनिकीकरण के लिए उठाए जा रहे तमाम कदमों में से एक था. इसका श्रेय आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क को दिया जाता है. तुर्की की सेना के जनरल कमाल अतातुर्क ने देश को एक आधुनिक और समृद्ध देश के तौर पर खड़ा कर तेजी से बदलते विश्व में तुर्की के लिए जगह बनाई. दुनिया के बहुत से देशों ने खुद को धार्मिक आधार पर पहचान से जोड़ा जबकि अतातुर्क ने तुर्की को यूरोपीय मॉडल पर आधारित देश बनाया. वह तुर्की भाषा बोलने वालों को यूरोपीय मॉडल पर बने आधुनिक राज्य में बदलने में कामयाब रहे.

तुर्की में पुरुषों और महिलाओं के लिए 1933 में ही मताधिकार लागू किया गया. उन्होंने एक ऐसे संविधान की नींव रखी जो साफ तौर पर इस्लामी कानून जैसा नहीं था. नए संविधान में इस्लामी पोशाक, बहुविवाह पर पाबंदी और शराब बेचने की इजाजत थी. इस तरह तुर्की दुनिया का अकेला ऐसा मुस्लिम बहुमत वाला देश बना जो कि धर्मनिरपेक्ष है. ये एक लोकतांत्रिक गणराज्य है जिसके एशियाई हिस्से को अनातोलिया और यूरोपीय हिस्से को थ्रेस कहते हैं.