1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इराक में एक और सामूहिक कब्र मिली

११ नवम्बर २०१६

इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के बाद इराकी फौज जब दक्षिणी मोसुल पहुंची तो सबकी आंखें फटी रह गई. सफाई के दौरान वहां सामूहिक कब्र मिली.

https://p.dw.com/p/2SXag
Irak Region Mossul Hamam al-Alil IS-Massengrab
तस्वीर: picture alliance / AP Photo

दक्षिण मोसुल जीतने के बाद इराकी सेना ने बुल्डोजर मंगाए. सेना लड़ाई के चलते मलबे में बदल चुके अवशेषों को हटाना चाहती थी. लेकिन बुल्डोजर चलते ही जमीन के नीचे से बड़ी संख्या में इंसानी हड्डियां निकलने लगीं. धीरे धीरे कपड़ों के चिथड़े, कूड़े के बैग और इंसानी अवशेष बाहर निकलने लगे.

अधिकारियों के मुताबिक करीब 100 लोगों के अवशेष मिले हैं. अधिकारियों को शक है कि इस्लामिक स्टेट ने यहां लोगों को बर्बरता से मारा और फिर जमीन में एक साथ दफना दिया. 2014 में नए नए इलाकों को कब्जे में लेने के दौरान इस्लामिक स्टेट ने कई शहरों में बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतारा और शव सामूहिक कब्र में डाल दिये.

Irak Region Mossul Hamam al-Alil Massengrab Teddy
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

सामूहिक कब्र मामले में की जांच कर रहे अधिकारी हैदर मजीद के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मृतक कौन थे. सामूहिक कब्र से कुछ खिलौने भी मिले हैं. आशंका है कि आईएस ने बच्चों को भी नहीं बख्शा.

जेनेवा में यूएन के ह्यूमन राइट्स ऑफिस के मुताबिक इसी इलाके में इस्लामिक स्टेट ने इराकी पुलिस के 50 जवानों की हत्या की थी.  यूएन मानवाधिकार संगठन की प्रवक्ता रवीना शमदसानी के मुताबिक, "हमारे पास ऐसी रिपोर्टें हैं कि इराकी पुलिस के 50 पूर्व अधिकारियों को मोसुल के बाहर एक इमारत में मारा गया. यह इमारत कृषि कॉलेज की है जहां फिलहाल ये सामूहिक कब्रें मिली हैं."

यूएन के मुताबिक बीते हफ्ते भी इस्लामिक स्टेट ने सुरक्षा बलों के 295 पूर्व जवानों को अगवा किया. पश्चिमोत्तर इराक के तल अफर गांव से अगवा किये गए इन लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सिंजर जिले से भी 30 शेखों को अगवा करने की रिपोर्टें आई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनमें से आधों की हत्या कर दी गई है.

इराकी फौज और कुर्द लड़ाके अब मोसुल के बाहरी इलाकों की तरफ बढ़ रहे हैं. शहर से 13 किलोमीटर दूर बसा बाशिका नाम का कस्बा अब भी आईएस के नियंत्रण में है. अमेरिका की अगुवाई में हो रही बमबारी के बीच जमीन पर मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों से लड़ाई चल रही है.

विरोधियों को डराने के लिए इस्लामिक स्टेट ने कई जगहों पर सरेआम लोगों को कत्ल किया. आतंकी संगठन ने डर फैलाने के लिए इसके वीडियो भी सार्वजनिक किये. जांचकर्ताओं को अंदेशा है कि अब सामूहिक कब्रों में मारे गए लोग के अवशेष मिल रहे हैं.

ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी)