1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इशांत की जिद से भारत की लाज बची

२२ जुलाई २०१०

पुछल्ले बल्लेबाज इशांत शर्मा की जुझारू पारी की मदद से भारत ने गॉल टेस्ट के आखिरी दिन दूसरी पारी में 338 रन बना लिए. इस तरह टीम इंडिया पारी की हार टाल गई और उसे 95 रन की बढ़त मिली. लेकिन टेस्ट तो मुरली के नाम हो गया.

https://p.dw.com/p/OROn
तस्वीर: AP

मामला बड़ा रोमांचक हो उठा था, जब मुरली 799 विकेट पर अटक गए. भारत के सिर्फ दो विकेट बचा था और लक्ष्मण रन आउट हो गए. ऐसा लगा कि जैसे आखिरी विकेट के लिए मुरली तरस कर रह जाएंगे. लेकिन मुरली तो मुरली ठहरे. उन्होंने भारत के आखिरी बल्लेबाज प्रज्ञान ओझा को आउट कर दिया और टेस्ट मैचों में 800 विकेट का विशाल आंकड़ा छू लिया.

इस बीच, भारत के इशांत शर्मा ने बड़े बड़े बल्लेबाजों को बताया कि दबाव में बैटिंग कैसे की जाती है. विकेटों के पतझड़ के बीच इशांत ने एक छोर ऐसा थामा कि श्रीलंकाई गेंदबाज भन्नाने लगे. तमाम कोशिशों के बाद भी इशांत आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिल कर नौवें विकेट की साझीदारी में 68 रन जोड़ दिए. लक्ष्मण के साथ बड़ी आसानी से बल्लेबाजी करते दिखे इशांत ने पहला सत्र पूरा कर दिया और दूसरे सत्र में भी अच्छा खासा समय निकाल दिया. लेकिन तभी दुर्भाग्य से लक्ष्मण रन आउट हो गए और यह जोड़ी टूट गई. इशांत 31 रन बना कर नॉट आउट रहे.

इससे पहले भारत ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और लक्ष्मण के साथ पांचवें दिन का खेल शुरू किया और धोनी फौरन आउट हो गए. इसके बाद हरभजन सिंह भी आए, गए. धोनी ने चार और भज्जी ने आठ रन बनाए. भारत के सात विकेट 197 पर गिर चुके थे और पारी की हार भी दिख रही थी. लेकिन पहला टेस्ट खेल रहे अभिमन्यु मिथुन ने इसके बाद दुनिया के पहले नंबर की टेस्ट टीम की लाज रखते हुए निचले क्रम में 25 महत्वपूर्ण रन जोड़े. मिथुन के बाद इशांत और लक्ष्मण क्रीज पर जम गए.

लेकिन इस बीच मेजबान टीम के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपना कारनामा पूरा कर दिया. 800 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें आठ विकेट की जरूरत थी और उन्होंने यह हासिल कर लिया. मुरली के सम्मान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टेडियम में जमा लोगों ने खड़े होकर स्वागत किया. श्रीलंका मैच जीतने की रस्म अदायगी पूरी कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम