1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस साल बच्चे करेंगे सबसे बड़ा प्रयोग

१९ जनवरी २०११

2011 को केमिस्ट्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. और इस साल दुनियाभर में एक ऐसी मुहिम छेड़ी जा रही है जो अब तक के सबसे बड़े प्रयोग में तब्दील हो सकती है. इस मुहिम के सूत्रधार होंगे पूरी दुनिया के बच्चे.

https://p.dw.com/p/zzRw
तस्वीर: Heyrovsky Institute of Physical Chemistry

पूरी दुनिया में स्कूली बच्चों से एक प्रयोग में हिस्सा लेने को कहा जा रहा है. आयोजकों को उम्मीद है कि यह केमिस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा प्रयोग होगा. प्राइमरी और सेकंडरी लेवल पर स्कूली बच्चों से कहा जा रहा है कि वे पानी के साथ चार चार प्रयोग करें. यह मुहिम अंतरराष्ट्रीय केमिस्ट्री वर्ष का एक हिस्सा होगी. केमिस्ट्री वर्ष की आधिकारिक शुरुआत 27 जनवरी से पैरिस में की जाएगी.

Kinder aus dem Slum beim Baden
तस्वीर: AP

इंटरनैशनल यूनियन फॉर प्योर एंड अप्लाइड केमिस्ट्री (आईयूपीएसी) के सह निदेशक फाबिएने मेयर्स ने कहा कि इस प्रयोग में कम से कम 10 हजार स्कूली बच्चों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. आईयूपीएसी ने संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को के साथ मिलकर यह परियोजना बनाई है.

बच्चों से जो प्रयोग कराए जाएंगे, उनमें अम्लता के लिए पानी की जांच और उसे निथारकर साफ करने के बारे में खोज की जाएंगी. मेयर्स ने बताया कि दुनियाभर के स्कूलों में छोटी छोटी केमिस्ट्री किट बांटी जा रही हैं जो बच्चों को प्रयोग के दौरान काम आएंगी.

जब प्रयोग पूरे हो जाएंगे तो बच्चे अपने शोध के नतीजों को अंतरराष्ट्रीय केमिस्ट्री वर्ष की वेबसाइट(http://www.chemistry2011.org/) पर डाल सकेंगे. यहां एक इंटरेक्टिव मैप पर उनके नतीजे दिखाई देंगे और अलग अलग मुल्कों के बच्चे एक दूसरे के प्रयोगों पर चर्चा कर सकेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी