1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडेन गार्डेन ने एक मौका और मांगा

२८ जनवरी २०११

कोलकाता के ईडेन गार्डेन प्रबंधन ने आईसीसी से एक मौका और मांगा और कहा कि वे वर्ल्ड कप के मैच तक स्टेडियम को तैयार कर सकते हैं. आईसीसी ने गुरुवार को कह दिया है कि ईडेन में भारत और इंग्लैंड का मैच नहीं हो सकता है.

https://p.dw.com/p/106Wt
तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

आईसीसी के यह कहने के साथ ही नए स्टेडियम की तलाश शुरू हो गई, जहां टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी का मुकाबला हो सके. इसके साथ ही बिकी हुई टिकटों और पहले से बांटे गए विज्ञापनों पर विवाद शुरू हो गया और आयोजकों के सामने सब कुछ नए सिरे से करने की विशाल चुनौती पैदा हो गई.

स्टेडियम चलाने वाले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने आईसीसी से कहा है कि वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करे. कोलकाता का ईडेन गार्डेन भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट ग्राउंड माना जाता है और वहां मैच न होने से भारत की क्षमताओं पर भी सवाल उठते हैं.

Eden Gardens Stadium
तस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

कैब के मौजूदा अध्यक्ष और कभी आईसीसी प्रमुख रह चुके जगमोहन डालमिया ने आईसीसी से कहा है कि वह अपने पुराने कार्यक्रम पर ही रहें. उन्होंने जो चिट्ठी आईसीसी को लिखी है, उसमें कहा गया है, "आईसीसी का यह फैसला हमारे लिए सदमे की तरह है क्योंकि जब उनकी जांच टीम कोलकाता में थी तो उन्हें हमें बताया कि वह हमारी तैयारियों से खुश हैं और सिर्फ मामूली बदलाव के लिए कहा गया." डालमिया ने वादा किया था कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह सात फरवरी को तैयार स्टेडियम दे सकते हैं.

उनका कहना है, "हमने उनसे कहा था कि हम आईसीसी की तमाम चिंताओं को 31 जनवरी तक दूर कर देंगे. और अगर इसके बाद भी कुछ बच जाएगा, तो हम उसे सात दिनों में ठीक कर देंगे."

कोलकाता से मैच छिनने के बाद वर्ल्ड कप ऑर्गेनाइजरों को समझ नहीं आ रहा है कि कोलकाता का मैच कहां कराया जाए. टूर्नामेंट डायरेक्टर रत्नाकर शेट्टी का कहना है, "यह एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए हम काम कर रहे हैं." नए स्टेडियम को चुनने के बाद उस मैच के टिकट बेचना, प्रसारण अधिकार देना और विज्ञापनों का इंतजाम महीने भर में करना आसान काम नहीं.

आईसीसी का कहना है कि ईडेन गार्डेन के दर्शक दीर्घा में पूरे इंतजाम नहीं हैं और मीडिया सेंटर भी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है. कुछ ऐसी ही बदइंतजामी पिछले साल दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भी हुई थी लेकिन आयोजकों ने आखिरी मौके पर सारा काम पूरा कर लिया था. टूर ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि तय वक्त पर काम हो जाएगा.

ईडेन गार्डेन पर 1987 वर्ल्ड कप का फाइनल और 1996 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जा चुका है. इस साल वहां तीन और मैच होने हैं आईसीसी बाकी के मैचों पर बाद में फैसला करेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाले मैच के अलावा ईडेन गार्डेन पर 15 मार्च को दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड, 18 मार्च को आयरलैंड और नीदरलैंड्स तथा 20 मार्च को जिम्बाब्वे बनाम केन्या मैच खेला जाना है.

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका संयुक्त रूप से 2011 वनडे वर्ल्ड कप आयोजित कर रहे हैं, जो 19 फरवरी को शुरू हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी