1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बेयोंसे और क्लिंटन

१३ दिसम्बर २०१८

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में गायिका बेयोंसे और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हिस्सा लिया. अरबपति परिवारों के बच्चों की इस शादी को अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3A3ao
Indien Die teuerste Hochzeit der Welt
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

कई दिनों तक चले जश्न के बाद भारत के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. दो कारोबारी परिवारों के मेल पर हुए जश्न ने मुंबई को चकाचौंध कर दिया. जश्न की शुरुआत सितंबर में इटली में मंगनी की रश्म के साथ हुई थी.

Hochzeit Indien Isha Ambani Anand Piramal
तस्वीर: picture alliance/Reliance Industries Limited7AP Photo

शादी के इस कार्यक्रम में कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां, फिल्म, खेल, कारोबार और राजनीति से जुड़े दिग्गज पहुंचे. इसे 'शाही शादी' का नाम दिया गया. कार्यक्रम पारंपरिक अंदाज में दोपहर से ही शुरू हो गया, जहां आनंद पीरामल घोड़ी पर सवार बारात लेकर अंबानी के एंटीलिया निवास पहुंचे.

Indien Die teuerste Hochzeit der Welt
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

27 मंजिला एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था और पिछले कुछ दिनों से वो सड़क जिस पर यह इमारत है उसे ताजे फूलों, रंग बिरंगी लाइटों के साथ बड़ी खूबसूरती से सजाया गया था. शाम को भव्य शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, कारोबारी अजय पीरामल और उनकी पत्नी स्वाति ने मेहमानों का स्वागत किया.

Indien, Mumbai: Traumhochzeit in Bollywood
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal

शादी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और प्रफुल्ल पटेल, पी चिदंबरम जैसे राजनेता पहुंचे थे. शादी के जश्न में रजनीकांत, अमिताभ और जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्य बच्चन, अमीर खान और किरण, शाहरुख खान और गौरी, सलमान खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोन्स, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शिल्पा शेट्टी और विधु विनोद चोपड़ा जैसे बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हुए.

Hochzeit Indien Isha Ambani Anand Piramal
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Jaiswal

27 साल की दुल्हन ईशा के पिता रिलायंस उद्योग के प्रमुख हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति 43 अरब डॉलर है. कंपनी पेट्रोलियम, रसायन और मोबाइल फोन के कारोबार में सक्रिय है. दूल्हे के पिता का रियल इस्टेट और फार्मेसी का कारोबार है. उनकी संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर होने का अनुमान है.

एमजे/एनआर(एपी, आईएएनएस)

Hochzeit Indien Isha Ambani Anand Piramal
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Jaiswal