1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उमर अब्दुल्लाह ने बीजेपी को न्योता दिया

२६ जनवरी २०११

जम्मू कश्मीर सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच तिरंगा यात्रा को लेकर तनातनी जारी है. इस तनाव को कम करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने बीजेपी नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह का न्योता दिया है.

https://p.dw.com/p/103AU
तस्वीर: AP

उमर अब्दुल्लाह ने मंगलवार रात को बीजेपी नेता अरुण जेटली से बात की. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को जम्मू या श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोहों में हिस्सा लेने का न्योता दिया है. अरुण जेटली और बीजेपी के दूसरे नेताओं को मंगलवार दिन में राज्य में घुसते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी को रिहा कर दिया गया.

BJP Politiker Indien
तस्वीर: UNI

उमर के इस कदम से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी नेताओं को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया. ये नेता लखनपुर के रास्ते आ रही तिरंगा यात्रा के साथ राज्य में प्रवेश करना चाहते थे.

अब्दुल्लाह ने बताया कि उन्होंने बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को न्योता भेजा है और वे लोग जम्मू या श्रीनगर जहां चाहें गणतंत्र दिवस में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा, "उनकी हिस्सेदारी की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी. वे किसी भी जगह जा सकते हैं."

इससे पहले मंगलवार शाम को उमर अब्दुल्लाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और बुधवार को राज्य में गणतंत्र दिवस समारोहों की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अलगाववादियों के गणतंत्र दिवस समारोहों में बाधा डालने की योजनाओं को नाकाम कर दें.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें