1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उम्मीद से अधिक चुनौतीपूर्ण है यह कुर्सी: राष्ट्रपति वुल्फ

२० अगस्त २०१०

हाल ही में प्रांतीय मुख्यमंत्री का पद छोड़कर जर्मनी के सबसे युवा राष्ट्रपति बने क्रिस्टियान वुल्फ का कहना है कि अब पता लगा है कि उनकी जिम्मेदारी उससे कहीं ज्यादा है जितना उन्होंने सोचा था.

https://p.dw.com/p/OsJN
राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फतस्वीर: AP

राष्ट्रपति वुल्फ जनता और राजनीतिज्ञों के बीच मध्यस्थता की अपनी भूमिका को उम्मीद से अधिक चुनौतीपूर्ण मानते हैं. जर्मनी की सार्वजनिक टेलीविजन संस्था एआरडी के साथ एक इंटरव्यू में वुल्फ ने कहा कि उन खाइयों को, जो मौजूद हैं, पाटने के लिए सचमुच बहुत कुछ करने की जरूरत है.

राष्ट्रपति का कहना है कि पहले राजनीति में सक्रिय होने के लिए या राजनीतिक पद का उम्मीदवार बनने के लिए लोगों की सराहना की जाती थी. वह कहते हैं, "आज राजनीतिज्ञों को बहुत द्वेष, अपमान और अविश्वास का सामना करना पड़ता है, पहले से अधिक, लेकिन ऐसा रह नहीं सकता."

Deutschland Bundespräsident Christian Wulff und Bettina Wulff Fototermin
तस्वीर: AP

51 वर्षीय जर्मन राष्ट्रपति का कहना है कि लोकतंत्र तभी चल सकता है जब लोग दायित्व लें और हर राजनीतिज्ञ का करियरिस्ट कहकर मजाक न उड़ाया जाए. वुल्फ कहते हैं, "हमारे इस मुल्क की जिम्मेदारी हमारी है. हमारा और कोई मुल्क नहीं है, यह हमारा मुल्क है और उसे हमें मिलजुलकर कुछ बनाना है."

कुछ ही सप्ताह पहले वुल्फ ने खुद भी विवाद का मौका दिया था. जर्मन राष्ट्रपति ने अपने परिवार के साथ छुट्टियां उद्यमी कार्सटेन माशमायर के लक्जरी विला में बिताईं. माशमायर वुल्फ के दोस्त हैं, लेकिन जब दुनिया राष्ट्रपति की लक्जरी छुट्टी के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि मायोर्का के अपार्टमेंट के लिए उन्होंने उपयुक्त किराया दिया है. इसके अलावा वुल्फ एक चार्टर प्लेन में स्पेनी द्वीप मायोर्का गए, हालांकि वह जर्मन सेना की हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकते थे.

जनता के बीच राजनीतिज्ञों के लिए अधिक समझ की वकालत करने का मौका क्रिस्टियान वुल्फ को शुक्रवार शाम को मिलेगा जब वह राजधानी बर्लिन के ऐतिहासिक ब्रांडेनबुर्गर गेट पर होने वाली लोकतंत्र पर तीसरी गोष्ठी में देश भर से आए 1500 नागरिकों के साथ हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन कर रहा संगठन इस भोज समारोह को जीवंत लोकतंत्र का संकेत मानता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें