1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक करोड़ 80 लाख रुपये का टैक्स भरें हरभजन

३० दिसम्बर २०१०

टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह डरबन में जीत का जश्न मना रहे हैं. लेकिन जालंधर में उनके घर पर केंद्रीय आबकारी विभाग का नोटिस पहुंचा है. नोटिस में भज्जी से पौने दो करोड़ रुपये टैक्स भरने को कहा गया है.

https://p.dw.com/p/zrJP
तस्वीर: UNI

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले भज्जी ने आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान खूब विज्ञापन किए. अपनी टीम के लिए भी और दूसरी कंपनियों के लिए भी. अब केंद्रीय आबकारी विभाग का कहना है कि इस तरह हरभजन की जो आमदनी हुई उस पर टैक्स बनता है.

आबकारी विभाग के नोटिस के मुताबिक आईपीएल के दूसरे और तीसरे सत्र के दौरान टर्बनेटर ने सर्विस टैक्स नहीं चुकाया. केद्रीय आबकारी विभाग लुधियाना के कमिश्नर चरणजीत सिंह के मुताबिक विज्ञापन संबंधी मामलों को लेकर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर को नोटिस भेजा जा चुका है. सिंह ने बताया कि भज्जी से एक करोड़ 80 लाख रुपये का टैक्स भरने को कहा गया है, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Star-Cricketer Harbhajan SIngh
विज्ञापन से खूब कमाई कीतस्वीर: Fotoagentur UNI

इससे पहले केंद्रीय आबकारी विभाग ने युवराज सिंह को भी आईपीएल से हुई आय पर सर्विस टैक्स चुकाने का नोटिस दिया था. सितंबर में युवराज सिंह को एक करोड़ 15 लाख रुपये का सर्विस टैक्स भरने का नोटिस दिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें