1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक मशीन ने उत्तर कोरिया को ताकतवर बना दिया

१४ अक्टूबर २०१७

एक छोटी से मशीन ने उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल ताकत बना दिया. जो काम इंसान कर ही नहीं सकता, छोटी सी मशीन उसे बखूबी कर लेती है. और इंजीनियरिंग की ज्यादातर मुश्किलें सुलझा लेती है.

https://p.dw.com/p/2ln6X
Symbolbild Hackerangriff
तस्वीर: picture alliance/dpa

2009 में उत्तर कोरिया में एक पॉप वीडियो हिट हुआ. उसमें एक मशीन को हीरो के तौर पर दिखाया गया. शुरू में किसी को अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन अब विशेषज्ञों को पता चला है कि इसी मशीन ने उत्तर कोरिया को इतना ताकतवर बना दिया. यह मशीन दुनिया भर की फैक्ट्रियों में इस्तेमाल की जाती है और उसका नाम है कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी).

बड़े और भूरे रंग के बॉक्स जैसी दिखती यह मशीन ऑटोमैटिक ऑटोमोबाइल से लेकर मोबाइल फोन तक के पार्ट्स की डिटेल कॉपी कर सकती है. यह फर्नीचर से लेकर कपड़ों तक के डिजायन को बहुत ही सटीकता से कॉपी कर लेती है.

उत्तर कोरिया ने इस मशीन का रिवर्स इंजीनियरिंग के लिए इस्तेमाल किया. यानि सीएनसी के जरिये किसी मशीन के पार्ट की डिटेल जुटाई और फिर उल्टी प्रोग्रामिंग कर उसे बनाने की प्रक्रिया समझी. यह मशीन उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाती है. बाहरी दुनिया की मदद के बिना किम जोंग इल परमाणु बम और मिसाइल बना रहे हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक सीएनसी के जरिये उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम में तेजी लाया है. वरना अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद इतनी तेज रफ्तार से हथियार बनाना संभव नहीं है. साउथ एशिया नॉनप्रोलिफिरेशन प्रोग्राम के विशेषज्ञ जेफरी लेविस कहते हैं, "उत्तर कोरिया के सेंट्रीफ्यूज और नई मिसाइलें सब सीएनसी मशीन टूल्स से बनाए गए पुर्जों पर निर्भर हैं."

उत्तर कोरियाई टीवी एंकर जिससे सहम जाती है दुनिया

1996 में परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए सीएनसी मशीन बेचने पर अंकुश लगाया गया. लेकिन इससे पहले ही उत्तर कोरिया सोवियत संघ से सीएनसी मशीन हासिल करने में सफल रहा. 2009 में सीएनसी पॉप सॉन्ग नाम का वीडियो भी आया. 2012 में दक्षिण कोरिया के गैंगनम स्टाइल गाने के बाद उत्तर कोरिया में सीएनसी मशीन वाला गाना फिर वायरल हो गया. देश भर के कारको क्लबों में यह गाना गाया जाने लगा. गाने के बोल हैं, "जो कुछ भी हो, एक बार जो हमारे दिमाग में आया, एक प्रोग्राम है जो उसे हकीकत में बदल देगा." उत्तर कोरिया के लोगों के ट्रेनिंग देने वाली सिंगापुर की एक कंपनी के मुताबिक गीत में नीले आकाश की ओर बढ़ती उत्तर कोरिया की एक मिसाइल दिखाई गई.

एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल उत्तर कोरिया के पास करीब 15,000 सीएनसी मशीनें हैं.

(सबसे खतरनाक रासायनिक हथियार)

ओएसजे/आईबी (रॉयटर्स)