1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक सूटकेस बर्लिन और बॉन के बीच

१ सितम्बर २०१०

शुक्रवार और रविवार की शाम को हमेशा एक ही तस्वीर : बर्लिन और बॉन के बीच उड़ान भरने वाले विमानों में भीड़ लगी रहती है. टाई-सूट या लेडिज सूट में ये संघीय सरकार के अधिकारी होते हैं. पहले यह दृश्य देखने को नहीं मिलता था.

https://p.dw.com/p/P1h9

31 अगस्त, 1990 को दोनों जर्मन देशों के बीच एकीकरण समझौता हुआ था. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बर्लिन संयुक्त जर्मन राष्ट्र की राजधानी होगा. लेकिन अगले ही वाक्य में उसके आधार पर प्रश्नचिह्न लगाया गया था: जर्मनी के एकीकरण के बाद संसद और सरकार के स्थान के सवाल पर निर्णय लिया जाएगा.

Plenarsaal des Bundestages in Bonn
जब संसद बुंडेसटाग बॉन में थी.तस्वीर: picture-alliance / dpa

और 20 जून, सन 1991 को जब संयुक्त जर्मनी की संसद में फैसला लिया गया, तो सांसद दलगत आधार पर नहीं, भौगोलिक रूप से बंटे हुए थे. दस घंटे तक ज़बरदस्त बहस चली, इतिहास की गहराई में झांकते हुए बर्लिन और बॉन के पक्ष में भावनात्मक भाषण दिए गए. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए सभी दलों की ओर से अपने सांसदों को विवेक के अनुसार वोट देने की छूट दी गई थी. नतीजा था बर्लिन के पक्ष में 338 सांसद और बॉन के पक्ष में 320.

Taxen vorm Berliner Reichstag
बर्लिन के ऐतिहासिक राइख्सटाग भवन में बुंडेसटागतस्वीर: picture alliance/dpa

सभी दलों के संसद बंटे हुए थे, लेकिन अपवाद थे पूर्वी जर्मन के कम्युनिस्टों से बनी पार्टी पीडीएस के सांसद. वे सब के सब पूरब के सांसद थे, और लगभग सभी ने बर्लिन के पक्ष में वोट दिया था. अगर बाकी दलों का हिसाब लगाया जाए, तो उनमें पश्चिमी हिस्से के सांसद अधिक थे, जो अधिकतर बॉन के पक्ष में थे, यानी अगर पश्चिम के सदस्यों की चलती, तो बॉन ही राजधानी बना रहता. यानी कहा जा सकता है कि पूरब के कम्युनिस्टों ने तय किया कि राजधानी बर्लिन ही होगा.

गहरी रात में फैसला लिया गया, और उसके बाद इस फैसले को अमल में लाने में कई साल लग गए. बॉन के लिए राजनीतिक और आर्थिक मुआवजे की व्यवस्था की गई. हर मंत्रालय की एक शाखा बॉन में रखी गई. और आज भी स्थिति यह है कि बर्लिन में संघीय सरकार के 8 हजार कर्मचारी है, तो बॉन में 9 हजार.

Deutschland Berlin Kanzleramt 001
बर्लिन में नया चांसलर दफ्तरतस्वीर: DW/Nelioubin

प्रसिद्ध जर्मन गायिका मारलीन डीटरिष का एक गीत है, इष हाबे आइनेन कॉफ्फर इन बर्लिन - बर्लिन में मैं एक सूटकेस छोड़ आया हूं. यहां बात उलटी है. राजधानी बर्लिन चली गई, लेकिन उसका एक सूटकेस अभी बॉन में पड़ा है. देश के सांसदों और संघीय सरकार के कर्मचारियों में से अधिकतर पश्चिमी हिस्से के हैं. बहुतों को घर-बार भी अभी तक पश्चिमी हिस्से में है. शुक्रवार शाम को वे लौटते हैं. लेकिन इस बीच बर्लिन से उनका गहरा नाता हो चुका है. कम से कम एक सूटकेस वे वहां छोड़ आते हैं.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य, बॉन

संपादन: ए कुमार