1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एजाज बट को समन

२० मई २०१०

वीडियो लीक मामले के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट को संसदिय समिति के सामने पेश होने को कहा गया है. संसदीय कमेटी इस बात की जांच करेगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम में मैच फिक्सिंग हुई थी.

https://p.dw.com/p/NSPl
पीसीबी अध्यक्ष इजाज़ बटतस्वीर: AP

पाकिस्तान में वीडियो लीक का मामला अब तेज़ी से गर्मा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट को संसदीय कमेटी को जवाब देने को कहा गया है. इस वीडियो में टीम मैनेजमेंट को मैच फिक्सिंग की शंका जताते देखा गया है. हाल ही में लीक हुए इस वीडियो में शाहिद अफ़रीदी और मोहम्मद यूसुफ समेत पाकिस्तान के पूर्व कोच इंतखाब आलम, आक़िब जावेद के भी बयान हैं. बट को अगले हफ्ते कमेटी के सामने पेश होना होगा. इस कमेटी में पाकिस्तान के रिटायर्ड जज भी होंगे जो पिछले सालों में पीसीबी के कामों की जांच करेंगे.

वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच इंतखाब आलम और आकिब जावेद को पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से हार की चर्चा करते हुए देखा गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर खिलाडियों के बुरे प्रदर्शन पर टिपण्णी की है और मैच फिक्स होने की संभावना जताई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न