1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एफबीआई किसे बता रही है अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा हत्यारा?

८ अक्टूबर २०१९

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का दावा है कि अमेरिका की जेल में बंद एक कैदी देश के इतिहास का सबसे कुख्यात हत्यारा है. इस कैदी ने 90 से ज्यादा महिलाओं की हत्या करने का दावा किया है.

https://p.dw.com/p/3QsVl
[No title]
तस्वीर: AP

सैमुएल लिटिल नाम का यह कैदी 2012 से ही अमेरिका की जेल में बंद है. उसने जांच अधिकारियों को पिछले साल बताया था कि वह 1970 से 2005 के बीच देश में हुई 90 से ज्यादा महिलाओं की हत्या करने के लिए जिम्मेदार है. रविवार को एफबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि संघीय अपराध विश्लेषक मान रहे हैं कि सैमुएल के दावे विश्वसनीय हैं. अधिकारियों ने अब तक 50 दावों की पुष्टि कर ली है. जांच अधिकारियों ने फ्लोरिडा, अरकांसास, केंटकी, नेवाडा और लुइजियाना के पांच मामलों के बारे में कुछ और जानकारी भी दी है.

79 साल का सैमुएल कैलिफोर्निया की जेल में उम्र कैद की कई सजाएं काट रहा है. उसका कहना है कि उसने 93 लोगों को गला दबोच कर मारा, उनमें लगभग सभी औरतें थीं. इनमें कुछ पीड़ित महिलाएं समाज के पिछड़े तबके से आती थीं, इनमें से कुछ को समझा गया कि उन्होंने ओवरडोज ले लिया था और कुछ के शव कभी बरामद नहीं हुए.

पीड़ितों की तस्वीरें

[No title]
तस्वीर: AP

एफबीआई ने पीड़ित महिलाओं में से 30 की तस्वीरें भी जारी की. ये तस्वीरें खुद सैमुएल ने जेल में रहते हुए ही बनाई थीं. ये तस्वीरें विचलित करने वाली हैं, इनमें से ज्यादातर काली औरतें हैं. एफबीआई के अधिकारियों ने जेल में सैमुएल से की गई पूछताछ के कुछ वीडियो भी जारी किए हैं. उसने बताया है कि कैसे उसने उस महिला से बात की थी जिसका गला 1993 में उसने घोंट दिया था. इसके साथ ही उसने बताया कि एक खाली सड़क की ढलान पर उसने उस औरत को फेंक दिया था. वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है, "मुझे सड़क पर एक ओर शोर सुनाई दिया इसका मतलब था कि वो अब भी लुढ़क रही थी." एक दूसरे वीडियो में उसने न्यू ऑर्लिएंस की एक महिला के बारे में बताया है. वीडियो में वह हल्की मुस्कान के साथ कहता है, "वह खूबसूरत थी. हल्का रंग,  शहद जैसी भूरी त्वचा लेकिन महिलाओं के हिसाब से थोड़ी लंबी थी, लेकिन आकृति अच्छी थी और फ्रेंडली भी थी." 1982 में उनकी मुलाकात एक क्लब में हुई थी. वह उसके साथ उसकी गाड़ी में गई और फिर दोनों एक झील के पास रुके. सैमुअल ने कहा, "वह अकेली थी जिसे मैंने डुबो कर मारा."

अमेरिकी जांच अधिकारी अब भी उसके बयानों की कड़ियां जोड़ कर पिछले दशकों के कई अनसुलझे मामलों की तह तक पहुंचने की कोशिश में हैं. अगस्त में उसने चार महिलाओं की ओहायो में हत्या करने की बात कबूली.  2013 में उसे कैलिफोर्निया में तीन हत्याओं के लिए दोषी करार दिया गया. पिछले साल उसने टेक्सस में एक और हत्या करने की बात मानी. सैमुएल लिटिल को अकसर उसके नाम सैमुएल मैकडॉवेल के नाम से जाना जाता है. वह ओहायो के लोरायन में अपनी दादी के साए में पला. जांच अधिकारी उसे अस्थिर मिजाज वाला पूर्व बॉक्सर बताते हैं जो नशीली दवाओं की आदी और जीवन में मुश्किलें झेल रही महिलाओं को अपना शिकार बनाने के लिए यहां वहां घूमता रहता था.

Bildergalerie Serienkiller - Samuel Little
तस्वीर: picture-alliance/AP/Ector County Texas Sheriff's Office

दूसरे सीरियल किलर

सोमवार को नॉक्स काउंटी के अधिकारियों  बताया कि मार्था कनिंघम नाम की एक महिला भी सैमुएल की शिकार बनी थी. कनिंघम का शव कुछ शिकारियों ने 18 जनवरी 1975 की दोपहर को एक जंगल में देखा था. उसके बदन पर खरोंचें थी और वह कमर से नीचे नंगी थी.  उसका पर्स और कुछ गहने भी गायब थे. ऐसा लगता था कि उसके शव को वहां तक खींच कर लाया गया था और चीड़ के पेड़ के नीचे फेंक दिया गया था. इन सबूतों के बावजूद उस वक्त जांच अधिकारियों ने शव मिलने के कुछ ही दिन बाद उसे प्राकृतिक मौत करार दिया था. मेडिकल एग्जामिनर ने भी अपनी रिपोर्ट में मौत का कारण "अज्ञात" बताया था. कनिंघम एक प्रतिभाशाली गायिका और पियानोवादक थी. वह अपने मां बाप और छह साल छोटी बहनों के साथ हैप्पी होम जुबिली सिंगर्स नाम के एक ग्रुप में गाया करती थी.  कनिंघम की मौत के 19 साल बाद सैमुएल टेनेसी के अधिकारियों के शिकंजे में आया. तब उसे 90 दिन के जेल की सजा हुई थी.

एफबीआई के अधिकारी सैमुएल को इतिहास का सबसे बड़ा हत्यारा मान रहे हैं लेकिन अमेरिका में कई और सीरियल किलर हुए हैं जिनके कारनामे हैरतअंगेज हैं. टेड बुंडी ने 1974 से 1978 के बीच 30 लोगों की हत्या करने की बात कबूली थी. इसी तरह वायन गेसी ने कम से कम 33 लड़कों और युवाओं की हत्या 1970 के दशक में की थी. हालांकि सबसे बड़े हत्यारे के नाम पर शायद हैरॉल्ड शिपमैन का ही नाम लिया जाएगा. जांच करने वाले अधिकारियों के मुताबिक वह कम से कम 250 लोगों की हत्या का जिम्मेदार था. साल 200 में  उसे 15 लोगों की हत्या के लिए सजा हुई.

एनआर/एमजे(एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी