1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमएफ हुसैन को गूगल की श्रद्धांजलि

१७ सितम्बर २०१५

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने महान चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन के 100वें जन्मदिन के मौके पर डूडल बनाकर उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

https://p.dw.com/p/1GXtC
Screenshot google.co.in Doodle Maler M.F. Husain Geburtstag Google
तस्वीर: Google

गूगल ने अपने होमपेज पर मकबूल फिदा हुसैन की एक तस्वीर बनायी है जिसमें वे हाथ में ब्रश लिए हुए हैं और पृष्ठभूमि में उन्हीं की चित्रकारी की विशिष्ठ शैली में चार रंगों का कोलाज बनाया गया है. 17 सितंबर 1915 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में जन्मे हुसैन देश के उन विरले चित्रकारों में थे जिनकी ख्याति दुनिया भर में फैली.

उन्होंने मुंबई में फिल्मों के पोस्टर बनाने से अपना करियर शुरू किया था. वे भारत में आधुनिक चित्रकला के प्रतीक पुरुष थे. हुसैन राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी रहे और उन्हें पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने माधुरी दीक्षित को लेकर बहुचर्चित फिल्म 'गजगामिनी' भी बनायी.

हिंदू देवी देवताओं के विवादास्पद चित्र बनाने के कारण उन्हें दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और देश छोड़कर जाना पड़ा था. उनका निधन चार साल पहले लंदन में हुआ था.

आईबी/एसएफ (वार्ता)