1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमनियोटिक थैली के साथ पैदा हुआ बच्चा

ईशा भाटिया४ मार्च २०१६

सोशल मीडिया पर नवजात शिशु का यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है. बच्चा गर्भ से तो बाहर आ गया लेकिन एमनियोटिक थैली के साथ ही.

https://p.dw.com/p/1I7M5
Symbolbild Embryo Fötus Fetus
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भ्रूण गर्भ में रह कर धीरे धीरे बढ़ता है. वहीं उसे अपना पूरा आहार भी मिलता है और एमनियोटिक थैली में एक सुरक्षित आवास भी. प्रसव के दौरान यह थैली फटती है. अंग्रेजी में इसे "वॉटर ब्रेक" होना कहते हैं. थैली में मौजूद तरल प्रसव में मददगार होता है. आम तौर पर इसके बाद ही बच्चा दुनिया में अपनी पहली सांस लेता है.

लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि शिशु का जन्म थैली के साथ ही हो जाए. न्यूज चैनल सीएनएन के अनुसार ऐसा होने की संभावना महज 80,000 में एक बार ही होती है.

वीडियो में देखिए कि कैसे यह शिशु थैली में ही सांस ले रहा है. डॉक्टर के छूने पर वह प्रतिक्रिया भी देता है, मुंह खोलता है, हाथ हिलाता है. इसके बाद डॉक्टर कैंची से थैली को काट कर शिशु को बाहर निकालता है. डॉक्टर के कैंची लगाने से पहले तक थैली को किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचा था.

एक साल पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आया था. बच्चे का जन्म वक्त से तीन महीना पहले ही हो गया था. ऐसे में उसकी नाभि नाल को फौरन काटा नहीं गया. प्लेसेंटा के जरिये बच्चे को ऑक्सीजन और पोषण मिलता रहा. बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है, यह सुनिश्चित करने के बाद ही डॉक्टरों ने उसे थैली से बाहर निकाला.