1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशिया कप में डोपिंग टेस्ट, शोएब और आसिफ पर नज़र

१४ जून २०१०

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने तय किया है कि वह एशिया कप के दौरान खिलाड़ियों का अचानक डोपिंग टेस्ट करेगी. इस वजह से पाकिस्तान के विवादों में रहे खिलाड़ी शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ पर नज़र रहेगी.

https://p.dw.com/p/NqEJ
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "एसीसी ने हमें कहा है कि डोपिंग टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के आदेश के तहत नए कड़े डोपिंग नियमों के आधार पर किए जाएंगे." एसीसी ने पहले ही संकेत दिए थे कि चार देशों की इस प्रतियोगिता में मैचों के दौरान या मैच के आखिर में आकस्मिक डोपिंग टेस्ट की जाएगी.

Mohammad Asif
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने माना कि श्रीलंका जाने से पहले बोर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटरों की डोपिंग टेस्ट नहीं करवा पाया.

पीसीबी ने डोपिंग टेस्ट के दौरान शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करने का दोषी पाया था. 2006 चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये टेस्ट करवाई थी और इन दोनों खिलाड़ियों पर कुछ महीने का प्रतिबंध लगाया था. हालांकि फिर एंटी डोपिंग ट्रिब्युनल ने तकनीकी आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

2008 में आसिफ पर फिर अंगुलियां उठी जब उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित पदार्थ रखने के कारण रोका गया. इसके बाद आसिफ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया. पीटीआई समाचार एजेंसी ने सूत्र के हवाले से लिखा है, इन दोनों को निश्चित ही अचानक टेस्ट के लिए चुना जाएगा. हमें संकेत मिले हैं कि डोपिंग टेस्ट कड़ाई के साथ की जाएगी.

एशिया कप के नियमों के मुताबिक खेलने वाली दोनों टीमों के दो दो खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः उ भ