1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में हड़ताल

१२ जनवरी २०११

दिल्ली में प्याज और महंगा हो सकता है. एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर में बुधवार से हड़ताल है. कारोबारी टैक्स अधिकारियों के छापों से नाराज होकर हड़ताल पर जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने एस्मा लगाने की चेतावनी दी है

https://p.dw.com/p/zwTF
तस्वीर: dok-leipzig.de

दिल्ली में फिलहाल प्याज 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. राज्य सरकार एग्री कोओपरेटिव नेफेड के साथ मिलकर 35 रुपये किलो की दर पर प्याज बेच रही है. सरकार ने नेफेड से ज्यादा दुकानें खोलकर प्याज बेचने के लिए कहा है. लेकिन इन सरकारी कोशिशों को जड़ पर ही एक बड़ा झटका लगा है.

बुधवार से एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में हड़ताल है. मंडी के सब्जी कारोबारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. दिल्ली एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष ब्रह्म यादव ने कहा, "प्याज का व्यापार करने वालों को आयकर विभाग छापे मारकर तंग कर रहा है. इसी वजह से हमने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है." इस हड़ताल का मतलब है कि आजादपुर मंडी के आढ़ती बाहर से सब्जी हीं मंगवाएंगे. इससे दिल्ली में प्याज और अन्य सब्जियों की किल्लत हो सकती है.

संकट को भांपते हुए दिल्ली सरकार ने हड़ताल पर जाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. सरकार का कहना है कि अगर मंडी में हड़ताल हुई तो एस्मा लगा दिया जाएगा. इसके तहत सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ अति आवश्यक सेवाओं में बाधा डालने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें