1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐप बताएगा कुत्ते बिल्ली के दिल का हाल

१५ जनवरी २०१६

ऐप का बाजार इतना गर्म है कि आप दिल में किसी काम के लिए सोचिए कोई ऐप क्यों नहीं और कुछ दिन में उससे मिलता जुलता कोई ऐप बाजार में हाजिर. यहां तक कि आपके पालतू जानवर के लिए भी.

https://p.dw.com/p/1He6y
तस्वीर: Colourbox

हाल ही में ताइवान के डेवलपरों ने बाजार में एक ऐसा ऐप उतारा है जो आपके रोते बच्चे की आवाज रिकॉर्ड कर बता सकता है कि बच्चा भूख से रो रहा है या किसी तकलीफ से. या फिर उसके रोने की कोई और वजह है. अब चर्चा में है पालतू जानवरों का कुछ ऐसा ही ऐप.

कभी सोचा है कि आपके साथ टहलने निकले आपके कुत्ते का टहलने का मन है भी या नहीं. या फिर उसके मन कुछ और तो नहीं चल रहा? जापान की कंपनी एनिकॉल ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जो आपको यह सारी जानकारी दे सकता है. जब यह यंत्र आपके कुत्ते या बिल्ली की गर्दन के संपर्क में होता है तो यह उनके 40 तरह के भावों को पढ़ सकता है और बता सकता है कि उनका मूड कैसा है.

मालिक इसकी मदद से जान सकता है कि उनका पालतू खुश है, चिड़चिड़ा हो रहा है, गुस्से में है या फिर तनावमुक्त महसूस कर रहा है. इसके लिए वे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जिसका संबंध जानवर की गर्दन से लगे यंत्र से होता है.

कंपनी की डेवलपमेंट यूनिट के मैनेजर तकूया फूमा कहते हैं, "जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू जानवर हैं. हम पालतू जानवरों के उद्योग में बड़ा बाजार देखते हैं. लोग अपने पालतू जानवरों पर पैसे खर्च करते हैं." जापान पेट फूड असोसिएशन के मुताबिक 2014 में जापान में पालतू कुत्ते बिल्लियों की संख्या दो करोड़ थी. जो कि देश में 15 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या, 1.6 करोड़ से ज्यादा है.

फूमा मानते हैं कि एनिकॉल का यंत्र बाकी कंपनियों से अलग है क्योंकि यह कुत्ते और बिल्लियों दोनों पर काम करता है. फिलहाल यह यंत्र तभी काम करता है जब स्मार्टफोन मालिक पालतू जानवर के पास हो और उसके गर्दन पर यंत्र लगा हो. लेकिन फूमा के मुताबिक कंपनी की योजना है कि भविष्य में ये संदेश दूर बैठे मालिक को भी सिग्नल की मदद से भेजे जा सकें.

एसएफ (एएफपी)