1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसा होता है पिता का प्यार

ईशा भाटिया६ नवम्बर २०१५

ईरान बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. महज 100 सेकंड के इस एनीमेशन को वहां कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. वीडियो देख कर, खुद ही जानिए क्या खास है इसमें.

https://p.dw.com/p/1H14l
Symbolbild Eltern Kind Beziehung
तस्वीर: Colourbox/I. Belousa

बुरी से बुरी परिस्थिति में भी माता पिता परिवार को समेट और सहेज कर रखते हैं. इस बात को ईरान के एक फिल्मकार ने एनीमेशन के जरिये पेश किया है. छोटा सा यह वीडियो भावनाओं से भरा हुआ है. वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि कैसे रस्सी पर टंगा एक कोट खुद को तूफान से बचाने की कोशिश करता है. चिटकनी साथ छोड़ भी दे, तब भी वह हार नहीं मानता और लड़ता रहता है.

पूरे वीडियो के दौरान देखने वाले को यह डर सताता है कि कहीं यह कोट अपनी जंग हार तो नहीं जाएगा. लेकिन अंत में जिस तरह की "हैपी एंडिंग" है, वह दिल को और भी छू जाती है. इसे देख कर सीरिया से आ रहे परिवारों के बुरे हालात भी याद आते हैं. आप भी देखें यह फिल्म, और साझा करें हमसे अपनी राय, नीचे टिप्पणी कर के.