1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसे काम करता है सबसे बड़ा शिप एलिवेटर

३० सितम्बर २०१६

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा शिप एलिवेटर चालू हो गया है. यह 3,000 टन भारी जहाजों को भी ऊपर उठा सकता है.

https://p.dw.com/p/2Qlv1
China Sandouping Drei-Schluchten-Talsperre 2012
तस्वीर: AFP/Getty Images

नए एलिवेटर के जरिये बड़े जहाज भी यांगत्से नदी पर बने थ्री जॉर्जेस डैम को पार कर सकेंगे. जहाजों को ऊपर नीचे लाने के लिए बनाया गया एलिवेटर विशाल है. यह 3,000 टन भारी जहाज को 40 मिनट के भीतर 370 फुट ऊपर नीचे ले जा सकता है.

वीडियो के जरिये इस एलिवेटर के काम करने का तरीका अच्छे से देखा और समझा जा सकता है.

चीन की सरकारी टेलिविजन चैनल सीसीटीवी के मुताबिक पुराने लॉक के जरिये जहाज को ऊपर नीचे करने में चार घंटे का समय लगता था. नए एलिवेटर के जरिये अब जल परिवहन को बहुत तेज किया जा सकेगा. उम्मीद है कि हाई टेक एलिवेटर शिपिंग कैपिसिटी को बढ़ाकर 60 लाख टन प्रतिवर्ष पहुंचा देगा.

यात्री जहाज, क्रूज और छोटे जहाज नए एलिवेटर का इस्तेमाल करेंगे. विशाल जहाजों को बांध पार करने के लिए अब भी पांच चैम्बरों वाले लॉक्स से गुजरना होगा.

(क्यों चौड़ी की गई पनामा नहर)