1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑनलाइन डेटिंग से बनती जोड़ियां

२१ अक्टूबर २०१३

अमेरिकियों में ऑनलाइन डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन डेटिंग के जरिए अमेरिकी आसानी से अपना घर बसा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1A39u
तस्वीर: picture alliance/Bildagentur-online/Tetra-Images

एक सर्वे के मुताबिक ऑनलाइन डेटिंग साइट्स को अमेरिकी बहुत पसंद कर रहे हैं. साइबर दुनिया में वे अपने लिए जोड़ी तलाशने में कामयाब भी हो रहे हैं. अमेरिका के पीईडब्ल्यू अनुसंधान केंद्र के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 11 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने इंटरनेट पर ऑनलाइन डेटिंग साइट का इस्तेमाल किया, इनमें नौ फीसदी अमेरिकी वयस्क भी शामिल हैं.

बढ़ते जोड़

पीईडब्ल्यू के मुताबिक 2008 के बाद ऑनलाइन डेटिंग में बढ़त दर्ज की गई है. 2008 के पहले सिर्फ तीन फीसदी अमेरिकी वयस्क ऑनलाइन डेटिंग का इस्तेमाल करते थे. सर्वे के मुताबिक 66 फीसदी लोग ऑनलाइन डेटिंग साइट या मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने के बाद डेटिंग पर गए. जबकि 23 फीसदी ऑनलाइन डेटिंग करने वालों ने या तो शादी कर ली या फिर लंबे रिश्ते में बंध गए.

Symbolbild Hochzeit
शादी के लिए इंटरनेट पर जोड़ेतस्वीर: Olga Khoroshunova/Fotolia

जिंदगी को तेजी से बदलता इंटरनेट

पीईडब्ल्यू के शोधकर्ताओं का कहना है कि अमेरिकियों में ऑनलाइन डेटिंग के प्रति साल 2005 के बाद से तेजी से बदलाव आया है. सर्वे रिपोर्ट की मुख्य लेखिका ऐरोन स्मिथ का कहना है, "जब हमने एक दशक पहले इस विषय पर अध्ययन शुरू किया तो हमने पाया कि लोगों को डिजिटल दुनिया में होने वाली ऑनलाइन डेटिंग के बारे में कम जानकारी है. साथ ही जिन लोगों ने ऑनलाइन डेटिंग के जरिए किसी से मुलाकात की, उनके मन में संशय था. हालांकि कुछ संशय अब भी कायम है. हाल के सालों में ऑनलाइन डेटिंग सांस्कृतिक रूप ज्यादा स्वीकार की जाने लगी है. बहुत से लोगों के मुताबिक ऑनलाइन डेटिंग साइट्स के जरिए पार्टनर खोजना ज्यादा आसान है.

सर्वे के मुताबिक 59 फीसदी इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में इस बात को लेकर सहमति है कि ऑनलाइन डेटिंग लोगों से मिलने का अच्छा तरीका है. जबकि साल 2005 में 44 फीसदी लोगों ने इस बात पर सहमति जाहिर की थी.

53 फीसदी लोगों का मानना है कि ऑनलाइन डेटिंग के जरिए आप अपने होने वाले पार्टनर को ज्यादा बेहतर तरीके से जान सकते हैं. साल 2005 में इस बात पर सहमत होने वाले लोगों की संख्या 47 फीसदी थी.

पीईडब्ल्यू के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 21 फीसदी लोगों का कहना है कि ऑनलाइन डेटिंग इस्तेमाल करने वाले हताश हैं. जबकि 2005 में 29 फीसदी लोग इस बात से सहमत थे. तीन में से एक ऑनलाइन वयस्क या 32 फीसदी ऑनलाइन अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि घर बसाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ज्यादा विकल्प देता है, ऑनलाइन डेटिंग में लोगों के पास ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने का मौका होता है. सर्वे में पहली बार इस सवाल को जोड़ा गया है.

Symbolbild Hochzeit Hochzeitskleid
तस्वीर: photographmd/Fotolia

ऑनलाइन डेटिंग करने वालों ने नकारात्मक अनुभव भी साझा किए. ऑनलाइन डेटिंग इस्तेमाल करने वाले 53 फीसदी लोगों का कहना है कि वो कम से कम एक ऐसे शख्स से मिले जिसने अपने बारे में झूठी जानकारी दी. 28 फीसदी लोगों के मुताबिक ऑनलाइन डेटिंग करने वालों के कारण वो परेशान हुए.

सर्वे पर सवाल

सर्वे से ये भी पता चला है कि ऑनलाइन डेटिंग करने वाले मोबाइल हो रहे हैं. 7 फीसदी मोबाइल फोन ऐप इस्तेमाल करने वाले या करीब 3 फीसदी अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि उन्होंने अपने मोबाइल पर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया है.

सर्वे से पता चलता है कि अमेरिकियों की जिंदगी के सभी पहलुओं में इ्ंटरनेट की भूमिका बढ़ रही है. पिछले आठ साल में उन अमेरिकियों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिन्होंने कहा कि उनके पार्टनर से उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई.

कुछ जानकारों ने इस सर्वे के नतीजों पर सवाल भी उठाए हैं, क्योंकि ईहार्मनी.कॉम नाम की डेटिंग साइट ने पीईडबल्यू से इस सर्वे को कराया है. रिसर्च के मुताबिक ऑनलाइन शादी करने वाले एक तिहाई लोगों को इस वेबसाइट ने अपनी तरफ आकर्षित किया है. पीईडब्ल्यू की रिपोर्ट फोन सर्वे पर आधारित है. अनुसंधान केंद्र ने 2252 वयस्कों से 17 अप्रैल और 19 मई के बीच इन विषयों पर सवाल किए थे.

एए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी